Advertisement

फैशन डिजाइनर निकली फिरौती गैंग की सरगना, मांगे थे 5 करोड़, नकली एके-47 और वर्दी बरामद

लुधियाना में एक महिला फैशन डिजाइनर समेत पांच लोगों को अपहरण और फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पांच करोड़ रुपये की फिरौती दी गई थी, जिसका बड़ा हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है.

आरोपियों से बरामद सामान आरोपियों से बरामद सामान
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 16 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

लुधियाना में एक महिला फैशन डिजाइनर समेत पांच लोगों को अपहरण और फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पांच करोड़ रुपये की फिरौती दी गई थी, जिसका बड़ा हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास पुलिस की चार वर्दियां, तीन असली पिस्तौल और एक नकली एके 47 राइफल भी बरामद हुई है.

सराभा नगर के एक कारोबारी के बेटे मुनीष बरारा का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. फिरौती में पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे, जिसे चुकाने के बाद मुनीष घर आ चुका था. लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी.

Advertisement

दोस्त के लिए रची साजिश
आरोपी फैशन डिजाइनर का नाम दीपाली बस्सी है. उसने अपने दोस्त गुरुअर्पण सिंह के साथ मिलकर साजिश रची. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले दीपाली की मुनीष के भाई के साथ रिश्ते की बात चली थी, लेकिन लड़के वालों ने इंकार कर दिया था. वह परिवार की आर्थिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थी. उसका दोस्त गुरअर्पण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इससे निजात पाने के लिए दोनों ने मुनीष को किडनैप करने का प्लान बनाया. इसमें उन्होंने अपने दोस्तों और नौकरों को भी शामिल कर लिया.

नकली वर्दी पहन लगाया नाका
आरोपियों ने बेहद शातिराना ढंग से घटना को अंजाम दिया. उन्होंने मुनीष की कार में अफीम रखी, फिर पुलिस की नकली वर्दी पहनकर नाका लगा लिया. जांच के नाम उन्होंने मुनीष की गाड़ी को रोका और गिरफ्तार करने के बहाने उसे ड्राइवर समेत खटड़ा गांव ले गए. घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने दो महीनों तक रेकी और प्लानिंग की थी.

Advertisement

एक एसएमएस ने बिगाड़ा खेल
जांच के दौरान, दीपाली पुलिस की नजरों में आ चुकी थी. पुलिस की एक टीम लगातार उस पर निगरानी रखे हुए थी. दीपाली ने गुरअर्पण को मैसेज किया, 'व्हाट आर यू डूइंग'. जवाब आया, 'काउंटिंग मनी'. इससे पुलिस का शक गहरा गया और वह आरोपियों तक पहुंच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement