Advertisement

तो क्या पहन रही हैं आने वाले त्योहारों में

त्योहारों का सीजन बस आने ही वाला है. अगर आप इन त्योहारों में अलग नजर आना चाहती हैं तो हर बार के लुक से हटकर कुछ नया प्लान करें. गहनों और भारी कपड़ों को खुद पर लादने की बजाय एक स्टेटमेंट को फॉलो करें.

त्योहारों में अपनाएं ये लुक त्योहारों में अपनाएं ये लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

त्योहारों का सीजन बस आने ही वाला है. अगर आप इन त्योहारों में अलग नजर आना चाहती हैं तो हर बार के लुक से हटकर कुछ नया प्लान करें. गहनों और भारी कपड़ों को खुद पर लादने की बजाय एक स्टेटमेंट को फॉलो करें. अगर परिधान खूब वर्क वाले हैं तो जूलरी हल्की कर दें. ऐसे में सिर्फ मांग टीका और कंगन पहनें.

Advertisement

एक फैशन साइट की सहायक प्रबंधक भुवी कठपालिया की मानें तो फ्यूजन लुक भी फेस्टिव सीजन के लिए अच्छा रहेगा. इसमें वर्क वाली कुर्ती और ब्राइट कलर की प्लेन ट्राउजर आपको एलिगेंट लुक देगी.

फेस्टिव सीजन में आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपना लुक तैयार कर सकती हैं -

-गहने : खुद को ज्यादा जेवरों से न लादें. सीमित गहने लुक में चार चांद लगाते हैं. अगर आप बहुत सारे गहने एक साथ पहन लेंगी तो न इनका गेटअप आएगा और न ही ड्रेस का. किसी एक जूलरी पीस को स्टेटमेंट बनाएं, मसलन हैवी नेकलेस के साथ छोटे ईयररिंग्स पहनें या फिर डैंग्लर्स के साथ हल्की चेन. अगर कॉकटेल रिंग पहन रही हैं तो और अंगूठी या फिर चूड़ियां न पहनें.

-फ्लोरल प्रिंट्स : फूल-पत्तियों वाले प्रिंट्स का ट्रेंड फिर लौट आया है और इनमें कई दिलकश डिजाइन दिख रहे हैं. फेस्ट‍िव सीजन में इनको भी आजमाया जा सकता है. फ्लोरल प्रिंट वाली स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं.

Advertisement

-पारंपरिक वर्क : महीन कसीदाकारी, मोटे प्र‍िंट, बंधेज व चटख फुलकारी, आप इनमें से कोई भी स्टाइल इस फेस्टिव सीजन के लिए चुन सकती हैं. ये आपको नजाकत भरा शाही अंदाज देंगे.

-फ्यूजन लुक : यह लुक (पश्चिमी व भारतीय लुक का मेल) कंफर्ट और स्टाइल के लिहाज से सबसे ज्यादा आजमाया जाता है. कपास या कपास-रेशम मिश्रित कपड़े से बनी अनारकली पोशाक चुनें, जिस पर ब्लॉक प्रिंट हो. कुर्ती और ट्राउजर भी इस ट्रेंड में आजमाए जा सकते हैं.

-कलरफुल फ्लैट्स : पलाजो के साथ सादे सूट पहनना चलन में है. फैशनेबल दिखने के लिए रंगों और सजने-संवरने की चीजों का इस्तेमाल करें. लंबे कुर्ते पहनें. हल्के रंग के कुर्तो पर भारी-भरकम काम वाले दुपट्टे आजमाएं. वहीं ऊंची हील वाली सैंडिल को अलविदा कहें और रंगबिरंगी कोल्हापुरी चप्पल या मोजरी पहनें.

-रेडी टू वियर साड़ी : अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं और इसको बांधने या संभालने को लेकर परेशान हैं तो रेडी टू वियर साड़ी लें. इनको किसी भी आम ड्रेस की तरह आसानी से पहना जा सकता है और लुक भी अच्छा आता है. इस लुक में चार चांद लगाने के लिए मांग टीका या लाइट नेकलेस पहनें.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement