कलाकार विन डीजल, डवेन जॉनसन (द रॉक), पॉल वॉकर और मिशेल रॉड्रिग्ज
डायरेक्टर जस्टिन लिन
तेज रफ्तार गाड़ियां, हैरतअंगेज एक्शन, ह्यूमन इमोशंस और एक जबरदस्त विलेन जिसे किसी भी कीमत पर पकड़ना है. हर बार की तरह इस बार भी फास्ट ऐंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी हाई एक्शन से लैस है. हर वह चीज जो एक्शन के दीवानों को पसंद आएगी वह इस फिल्म में मौजूद है. फास्ट ऐंड फ्यूरियस-5 की स्टारकास्ट इस फिल्म में भी है. ऐसा लगता ही नहीं है कि दोनों फिल्मों के बनने के बीच में कोई समय अंतराल रहा हो.
विन डीजल ने डॉमिनिक टोरेटो के तौर पर वापसी की है जबकि डवेन जॉनसन फेडरल एजेंट लुक हॉब्स के किरदार में हैं. दोनों मिलते हैं. फिर एक मिशन. जिसमें टोरेटो अपनी टीम के साथ लुक की मदद करते हैं. पूरी फिल्म टोरेटो पर केंद्रित है और पिछले पार्ट में मारी गई लेटी ऑर्टिज (मिशेल रॉड्रिग्ज) इस पार्ट में लौट आई हैं. वे टोरेटो की गर्ल फ्रेंड हैं. इससे पहले पार्ट में दिखाया गया था कि वह मर चुकी हैं. लेकिन इसमें वे शॉ के साथ काम करती हैं और अपनी याद्दाश्त खो चुकी हैं.
फिल्म की नंबरिंग में ही पिछले पांच पार्टस की कहानी दिखा दी जाती है. फिल्म में एक्शन सीन्स बहुत ही बेहतरीन ढंग से पिरोए गए हैं. इनमें पहला, फिल्म के विलेन ओवन शॉ (लुक इवान्स) का अजीबोगरीब लोहे की गाड़ी के साथ टोरेटो की पूरी टीम को छकाने का है. दूसरे सीन में लुक इवान्स टैंक को अपने कब्जे में ले लेते हैं, और फिर सड़कों पर जबदस्त तबाही को अंजाम देते हैं. आखिरी सीन हवाई जहाज का है, जिसमें टोरेटो की टीम बेहतरीन ढंग से एक जहाज को कारों से काबू करने की कोशिश करती है.
ऐसा नहीं है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन को ही जगह दी गई है. टोरेटो का मिशेल रॉड्रिग्ज के लिए प्रेम और दोस्तो की टोली की बेहतरीन दोस्ती फिल्म में देखने को मिलती है. फास्ट ऐंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी के फैन्स के लिए यह पूरी तरह धमाल मूवी है.
इस तरह की फिल्मों को देखने से इस बात का एहसास बखूबी हो जाता है कि टेक्नोलॉजी के मामले में हॉलीवुड कितना आगे निकल चुका है. फिल्म में डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार द रॉक मजेदार लगते हैं और उनका स्क्रीन पर आना बढ़िया लगता है. वे रेस्लिंग से जुड़े अपनी पॉपुलर स्टाइल्स का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. एक्शन के दीवानों के लिए यह परफेक्ट वीकेंड मूवी है. इंतजार सातवें पार्ट का है.