Advertisement

'Fast and Furious' स्‍टार पॉल वॉकर की कार दुर्घटना में मौत

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के स्टार पॉल वॉकर की शनिवार दोपहर को नॉर्थ लॉस ऐंजिलिस में एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई.

aajtak.in
  • लॉस ऐंजिलिस,
  • 01 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के स्टार पॉल वॉकर की शनिवार दोपहर को नॉर्थ लॉस ऐंजिलिस में एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई.

पॉल वॉकर की मौत की खबर उनके फेसबुक पेज पर भी कन्फर्म की गई है. पॉल वॉकर फेसबुक में जारी की गई स्टेटमेंट के मुताबिक, 'पॉल अपने एक दोस्त की गाड़ी में जा रहे थे. उन्हें अपनी संस्था 'रीच आउट वर्ल्ड' के लिए एक चैरिटी इवेंट में उपस्थित होना था. यह खबर सुनते ही सब सन्‍न रह गए और दुखी भी हुए.'

Advertisement

लॉस ऐंजिलस के काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि अधिकारियों को वैलेंसिया में आग की लपटों से लिपटी एक गाड़ी मिली, जिसमें दो लोग भी मौजूद थे. हालांकि, उन दोनों की ही मौत हो चुकी थी.

सैंटा क्लैरिटा सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक लाल रंग की पोर्श गाड़ी एक बिजली के खंबे और पेड़ से बुरी तरह से टकराकर क्रैश हो गई थी, जिससे उसमें विस्फोट हुआ था.

पॉल वॉकर 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में काम कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने एक पॉप्युलर सस्पेंस ड्रामा 'आवर' में भी काम किया है, जो इसी महीने रिलीज होना है. पॉल के फैन्‍स बहुत दुखी हैं, सोशल नेटवर्किंग साइट में सभी उन्‍हें याद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement