Advertisement

UP: फतेहपुर सीकरी में विदेशी पर्यटकों पर लाठी डंडों से हमला

आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में एक बार फिर से विदेशी पर्यटकों को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपना शिकार बना लिया. वहां घूमने गए स्विस कपल पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही उन पर पत्थर भी बरसाए गए. इस हमले में दोनों विदेशी सैलानी गंभीर रुप से घायल गए. जिन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों घायल पर्यटकों को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनों घायल पर्यटकों को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है
परवेज़ सागर/आशुतोष मिश्रा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी में एक बार फिर से विदेशी पर्यटकों को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपना शिकार बनाया. वहां घूमने गए स्विस कपल पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही उन पर पत्थर भी बरसाए गए. इस हमले में दोनों विदेशी सैलानी गंभीर रूप से घायल गए. जिन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि उनके चौथे आरोपी साथी को पुलिस तलाश रही है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक स्विटजरलैंड के लुजाने निवासी क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क अपनी गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज के साथ पिछले महीने 30 सितंबर को भारत घूमने आए थे. इसी दौरान वे आगरा आए थे. बीते रविवार को जब वे दोनों फतेहपुर सीकरी में घूम रहे थे तो कुछ स्थानीय युवक उनका पीछा करने लगे. वे उनके पीछे पीछे स्थानीय रेलवे स्टेशन कर जा पहुंचे. पहले वे कमेंट करते रहे और बाद में उनका रास्ता रोककर सेल्फी लेने की जिद करने लगे.

क्लॉर्क के मुताबिक जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया तो वे हाथा पाई पर उतर आए और उन्होंने लाठी डंडों से दोनों विदेशी सैलानियों पर हमला बोल दिया. पहले दोनों पर्यटकों की जमकर पिटाई की गई और बाद में उन पर पत्थर भी बरसाए गए. इस दौरान क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क का सिर फट गया. वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े.

Advertisement

मेरी को गंभीर चोटें आईं. स्विस पर्यटकों पर जुल्म की ये दास्तान यहीं खत्म नहीं हुई. वहां मौजूद लोग बजाय पर्यटकों की मदद करने के तमाशबीन बने रहे और कई लोग उनकी पिटाई का वीडियो बनाते रहे. घटना के बाद ने दोनों खून से लथपथ सड़क के किनारे पड़े रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.

बाद किसी तरह से वे अपने होटल पहुंचे और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. बाद में इस मामले में आगरा पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है, वहीं चार मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित पर्यटकों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खासी नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. वहीं दूसरी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने यूपी पुलिस के एंटी-रोमियो स्क्वॉड पर भी तंज कसे.

टूरिज्म मिनिस्टर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के जे अल्फोंस ने बुधवार को फतेहपुर सीकरी में दो स्विट्जरलैंड नागरिकों पर हुए हमलों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अपने पत्र में अल्फोंस ने कहा है कि बुधवार को फतेहपुर सीकरी में दो स्विट्जरलैंड नागरिकों पर हुए हमलों के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. आप भी इससे सहमत होंगे कि ऐसे हमले हमारी छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और भारत को एक पर्यटन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को नुकसान पहुंचाते हैं. दोषियों की जल्द से जल्द पहचान करने, उनके खिलाफ तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा सजा दिलाने से ही पर्यटकों को पुन: आश्वस्त किया जा सकेगा. इसके अलावा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए किये गये हमारे प्रयासों से एक अच्छा संदेश भी जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement