Advertisement

बेटी की अस्मत की खातिर कर दी पति की हत्या

बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी की अस्मत बचाने के लिए अपने पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. महिला ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद कुल्हाड़ी सहित खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया महिला ने थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया
मुकेश कुमार/IANS
  • कटिहार,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बेटी की अस्मत बचाने के लिए अपने पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. महिला ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद कुल्हाड़ी सहित खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि कुम्हरांव गांव निवासी द्रौपदी अपने पति सुनील ऋषि और दो बच्चों के साथ रहती थी. द्रौपदी का पति उसकी बेटी के साथ छेड़खानी किया करता था, लेकिन वह इसे पिता का प्यार मानकर नजरअंदाज करती रही. उसने कई बार अपनी मां से पिता की हरकतों के बारे में बताया.

द्रौपदी के मुताबिक, सुनील रविवार रात बेटी से रेप करने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में द्रौपदी को अपनी बेटी के रोने और चीखने की आवाज सुनाई दी. उसने कई पति को हटाने की कोशिश की, लेकिन बार-बार उसने उसे धकेल दिया. जब कोई उपाय नहीं दिखा, तो उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement