Advertisement

पिता की है जूते की दुकान, बेटे ने 5 हजार में खड़ी कर दी कंपनी

जानें- कैसे एक लड़के ने 5 हजार की इनवेस्टमेंट से खड़ी कर दी खुद की कंपनी... ऐसे की थी शुरुआत..

हुसैन सैफी (फोटो: फेसबुक) हुसैन सैफी (फोटो: फेसबुक)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

आज हम एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 5 हजार की इनवेस्टमेंट से एक कंपनी खड़ी कर दी. इस लड़के का नाम हुसैन सैफी हैं और भोपाल के रहने वाले है. उन्होंने साल 2015 में एक कंपनी शुरू की. जो सॉफ्टवेयर सर्विस देती है.

इस कंपनी का नाम रखा 'HackerKernel'. हुसैन की मेहनत और लगन से ये कंपनी चल पड़ी.  YOURSTORY की रिपोर्ट के अनुसार आज की तारीख में हुसैन का ये बिजनेस 1 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा रहा है. आपको बता दें, उनकी कंपनी स्टार्टअप्स और एंटरप्राइजेज के लिए मोबाइल और वेब एप्लिकेशन्स डिवेलप करने का काम करती है. उनके क्लाइंट भारत के नहीं बल्कि बाहर देशों के भी है जिसमें दुबई, यूएस और जापान आदि शामिल है.

Advertisement

कैसे शुरू किया बिजनेस

हुसैन बहुत कम उम्र से ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कंप्यूटर एप्लिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. ऐसे में उन्हें कंप्यूटर की काफी बढ़िया नॉलेज थी. आपको बता दें, उनकी कंपनी में करीब 25 से इंजीनियर काम करते हैं.. जब उन्होंने अपना ये बिजनेस शुरू किया था उस वक्त 200 से ज्यादा कंपनी को अपनी सेवाएं दे रहे थे. साल 2015 में उन्होंने बतौर फ़्रीलांस डिवेलपर काम करना शुरू किया था.

आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन ये सच है वह फ्रीलांसिंग काम सिर्फ इसलिए करती थे ताकि वह खुद से ही इंटरनेट का बिल दे सकें. आपको बता दें, हुसैन 12 साल की उम्र से ही खुद से ही C++ और (HTML) सीख रहे हैं.

फिर उन्हें प्रोफेशनल क्षेत्र में काम करने का मौका मिला. जहां उनके पास एक लोकल ब्रैंड से ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने का ऑफर आया. फिर इसके बाद हुसैन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने बताया पहला क्लाइंट एक लोकल फ़ास्ट-फ़ूड ब्रैंड था जो बढ़िया बर्गर बनाता था. उसे इंटरनेट की ताकत के बारे में नहीं मालूम था. हुसैन को उस वक्त एक वेबसाइट बनाने में 5 हजार रुपये मिले थे. जिसके बाद उन्होंने इन्हीं पैसों से अपनी बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा. और कुछ दिनों बाद शुरू भी कर दिया.

Advertisement

आपको बता दें, उनके पिता की जूतों की दुकान है जिसमें वह कोडिंग सीखा करते थे. उन्होंने बताया पिता की दुकान में ही स्क्रिप्ट और एंड्रॉयड डेवलपमेंट के बारे में पढ़ना शुरू किया था. फिर प्रोग्रामिंग पर ब्लॉग लिखना और यूट्यूब विडियो बनाना भी शुरू कर दिया. जिसके बाद धीरे-धीरे इस काम में समझ मजबूत होती गई और साल 2015 में खुद का बिजनेस खोल दिया. आपको बता दें, उनकी कंपनी को 3 साल हो गए हैं और कंपनी का रेवेन्यू पहुंचा 1 करोड़ पहुंच गया है. आज हुसैन की उम्र 21 साल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement