Advertisement

फवाद खान ने आलिया के बारे में कहा जैसा सोचा वैसी नहीं हैं वो

फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर फवाद खान ने फिल्म में अपनी को स्टार आलिया भट्ट के बारे में कहा कि उन्होंने जैसा उनके बारे में सोचा था वह वैसी नहीं हैं.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

एक्टर फवाद खान ने कहा कि उन्होंने 'कपूर एंड सन्स' की को-स्टार आलिया भट्ट के बारे में जैसा सोचा था वैसी नहीं है. फवाद ने खुलासा किया कि उन्होंने आलिया को लेकर यह उम्मीद नहीं थी कि वह फिल्म के सेट पर पहले दिन भी इतनी कंफर्टेबल और कॉन्फीडेंस से भरी होंगी.

'जिंदगी गुलजार है' के एक्टर ने फिल्मफेयर मैगजीन कवर के लॉन्च के मौके पर आलिया के बारे में कहा, 'जब मैंने आलिया को पहले दिन फिल्म के सेट पर देखा तो वह काफी सहज और आत्मविश्वास से भरी दिखीं, जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी. यहां तक की उन्होंने शूटिंग की रिहर्सल तक नहीं की थी.'

Advertisement

फवाद ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक आलिया की सिर्फ एक ही फिल्म देखी है, जिससे वह काफी प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने आलिया की फिल्म 'हाईवे' देखी. फिल्म में उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया है. एक कलाकार के रूप में मैं कहना चाहूंगा कि उनका काम खुद बोलता है.'

फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में फवाद और आलिया के बीच कई रोमांटिक सीन्स भी फिल्माए गए हैं. यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement