Advertisement

वैलेंटाइंस डे पर फवाद खान का तोहफा

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भारतीय दर्शकों का चहेता बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया है 'जिंदगी' चैनल पर आने वाले पाकिस्तानी धारावाहिकों ने. अब प्रेम के महीने फरवरी में वह एक नया सीरियल लेकर आ रहे हैं.

फवाद खान फवाद खान
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भारतीय दर्शकों का चहेता बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया है 'जिंदगी' चैनल पर आने वाले पाकिस्तानी धारावाहिकों ने. वह 'खूबसूरत' फिल्म में नजर आ चुके हैं और बॉलीवुड में कई और फिल्में भी कर रहे हैं. प्रेम के महीने यानी फरवरी मे वह भारतीय दर्शकों के लिए 'कुछ प्यार का पागलपन भी था' सीरियल लेकर आ रहे हैं.

Advertisement

यह सीरियल 1 फरवरी से 'जिंदगी' चैनल पर शुरू होने जा रहा है. इस सीरियल को उसी टीम ने बनाया है जिसने सुपर-हिट शो 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम' बनाया था. यह चार मुख्य किरदारों - मुज्तबा (फवाद खान ), किरण (सनम बलोच), दानीज (आयशा खान) और शमरेज (मिकाल जुल्फिकार) की जिन्दगियों के इर्द-गिर्द घूमता है.

फवाद खान मुज्तबा का किरदार निभा रहे हैं जो पाकिस्तानी कम्प्यूटर इंजीनियर है जो विदेश में अपने अंकल के संपन्न कारोबार को संभालकर और अपनी कजन दानीज के साथ शादी करके नाम कमाना चाहता है. अमेरिका पहुंचने पर, उसे कल्चरल शॉक लगता है. दानिज और अपने अंकल के परिवार के बर्ताव करने के ढंग से उसे झटका लगता है. अपनी मां के लाड़-प्यार की वजह से मुज्तबा यह नहीं समझता कि सिर्फ मेहनत से ही कुछ हासिल होता है और मानता है कि अपने अंकल का भतीजा होने की वजह से उसे सब कुछ आसानी से मिल जाएगा.

Advertisement

मुख्य महिला किरदार किरण, जिसे सनम बलोच ने अदा किया है सच्चा प्यार पाने के सपने देखती है और अपने क्रूर परिवार से छुटकारा पाना चाहती है. किरण मेहनती है, वह अपनी जिंदगी को चलाने के लिए दो-दो नौकरियां करती है. यानी एक और संवेदनशील कहानी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement