Advertisement

FB ने शुरू किया ऑनलाइन पायरेटेड वीडियो के खिलाफ अभियान

इंटरनेट पर बढ़ते हुए पायरेटेड वीडियो को देखते हुए फेसबुक ने पायरेटेड वीडियो को रोकने के लिए  नई तकनीक इस्तेमाल करने का ऐलान किया है जिससे फेसबुक पर पायरेटेड वीडियो को रोका जा सके.

Representative Image Representative Image
aajtak.in
  • ,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

इंटरनेट पर बढ़ते हुए पायरेटेड वीडियो को देखते हुए फेसबुक ने पायरेटेड वीडियो को रोकने के लिए  नई तकनीक इस्तेमाल करने का ऐलान किया है जिससे फेसबुक पर पायरेटेड वीडियो को रोका जा सके.

फेसबुक 'वीडियो मैचिंग टेक्नोलॉजी' नाम की एक तकनीक पर काम कर रही है. उस तकनीक के तहत फेसबुक पर डुप्लीकेट वीडियो करने वाले की जानकारी  ऑरिजनल वीडियो बनाने वाले के पास चली जाएगी यानि जिन्होंने वीडियो को बनाया है. जिसके बाद ऑरिजनल वीडियो क्रिएटर पायरेटेड यानि डुप्लीकेट वीडियो को आसानी से हटा सकता है.

Advertisement

फेसबुक ने एक पोस्ट में लिखा है कि वीडियो मैचिंग तकनीक से लाखों वीडियो को पहचाना जा सकेगा और अगर कहीं उनका कोई डुप्लीकेट वीडियो पोस्ट किया गया है तो उसकी पहचान की जा सकेगी.  वीडियो की पहचान कर उसके असली मालिक हमें रिपोर्ट करेंगे और हम उसे रिमूव कर देंगे.

फिलहाल यह तकनीक अभी टेस्टिंग पर है पर है और जल्द ही यह सुविधा मीडिया कंपनियों, मल्टी चैनल नेटवर्क और इंडीविजुअल वीडियो क्रिएटर्स को मुहैया कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement