Advertisement

सैन बर्नार्डिनो के गनमैन का आईफोन हैक करन में FBI ने लगाए $1.3 मिलियन

सैन बर्नार्डिनो के गनमैन सैयद फारूक का iPhone 5C को अनलॉक करने को लेकर एप्पल और एफबीआई के बीच लंबे समय तक विवाद चला. अब इस मामले में एफबीआई के डायरेक्टर ने iPhone 5C हैक से जुड़ा एक अहम खुलासा किया है.

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी एफबीआई ने सैन बर्नार्डिनो के गनमैन सैयद फारूक का आईफोन हैक करने के लिए 1.3 मिलियन डॉलर (लगभग 8.65 करोड़ रुपये) दिए हैं. इसे खुद एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमे ने लंदन के एस्पेन सिक्योरिटी फोरम में कही है.

हालांकि उन्होंने यह साफ तौर से नहीं बताया कि हैक करने के लिए थर्ड पार्टी हैकर को कितने पैसे दिए गए हैं. द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे यह पूछा गया कि FBI ने iPhone 5C हैक करने वाले को कितने पैसे दिए है, तो उन्होंने कहा 'बहुत ज्यादा'.

Advertisement

दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'iPhone 5C हैक करने वाले को मेरे पूरे कार्यकाल से की कमाई से भी ज्यादा पैसे दिए गए हैं.'.

आपको बता दें कि FBI डायरेक्टर एक साल में $180,000 कमाते हैं और उनका चार साल का कार्यकाल बचा है, यानी उनकी सात साल की कमाई जोड़ी जाए तो 8 करोड़ से ज्याद हुए. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैकर को कितने पैसे दिए गए हैं.

गौरतलब है कि एप्पल ने एफबीआई को गनमैन फारूक के iPhone 5C में एक्सेस देने से साफ इनकार कर दिया था. इसके पीछे कंपनी ने यूजर की निजता का हवाला दिया था.

मामला कोर्ट में भी गया लेकिन फिर भी एप्पल ने लगातार iPhone 5C का एक्सेस देने से इनकार किया. इसी बीच एफबीआई की तरफ से बयान आया कि उन्होंने किसी थर्ड पार्टी हैकर के जरिए आईफोन को एक्सेस कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement