Advertisement

रूस से रिश्तों को लेकर FBI के घेरे में आए ट्रंप के दामाद

अब अमेरिकी जांच एजेंसी ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़े दस्तावेज, कुशनर से पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन से गठजोड़ और कुशनर के रूस से संपर्क को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

जैरेड कुशनर और इवांका ट्रंप जैरेड कुशनर और इवांका ट्रंप
राम कृष्ण
  • वॉशिंगटन,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल मामले की जांच कर रही FBI के घेरे में डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर भी आ गए हैं. मामले में व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर जैरेड कुशनर की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है. दरअसल, कुशनर और रूसी अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, जिसके चलते उनके रूस से गठजोड़ की बात कही जा रही है.

Advertisement

इसके अलावा FBI के अधिकारियों का मानना है कि कुशनर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के अहम सबूत मिल सकते हैं. अब अमेरिकी जांच एजेंसी ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़े दस्तावेज, कुशनर से पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन से गठजोड़ और कुशनर के रूस से संपर्क को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. हाल ही में ट्रंप ने फ्लिन को रूस के साथ गठजोड़ के आरोप में पद से हटा दिया था. हालांकि FBI के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले में कुशनर को आरोपी नहीं बनाया गया है.

दिसंबर 2016 में कुशनर ने अमेरिका में रूस के राजदूत सर्गेय किसल्याक और रूसी बैंकर सर्गेय गोर्वोक के साथ मुलाकात की थी. साथ ही ट्रंप के चुनाव अभियान के डाटा एनैलिटिक्ट ऑपरेशन की निगरानी की थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि FBI मामले को लेकर कुशनर से पूछताछ करेगी या नहीं? इस बाबत कुशनर के प्रवक्ता का कहना है कि अभी उनको इस बाबत कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

वहीं, कुशनर की अटॉर्नी जैमी गोरेलिक ने कहा कि अगर मामले में FBI उनके क्लाइंट से संपर्क करती है, तो वह सहयोग करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखलंदाजी की FBI के अलावा कांग्रेस की कई समितियां जांच कर रही हैं. कुशनर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के पति हैं. इससे पहले ट्रंप ने मामले की जांच कर रहे जेम्स कोमी को एफबीआई प्रमुख के पद से हटा दिया था, जिसके बाद से बुरी तरह घिरे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement