Advertisement

'जिंदगी कंडोम जैसी है, असली मजे से महरूम रखती है', पढ़ें ऑस्कर के 10 धांसू डायलॉग

ऑस्कर को फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. हर कलाकार का सपना होता है कि उसे जिंदगी में एक बार ऑस्कर अवॉर्ड मिले. जिस तरह लोगों को ऑस्कर अवॉर्ड का इंतजार रहता है, उसी तरह का उत्साह ऑस्कर समारोह के लिए भी होता है.

ऑस्कर विजेता ऑस्कर विजेता
aajtak.in
  • ,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

ऑस्कर को फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. हर कलाकार का सपना होता है कि उसे जिंदगी में एक बार ऑस्कर अवॉर्ड मिले. जिस तरह लोगों को ऑस्कर अवॉर्ड का इंतजार रहता है, उसी तरह का उत्साह ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के लिए भी होता है.

अक्सर बेहद गंभीर फिल्मों को ऑस्कर मिलता है, लेकिन अवॉर्ड समारोह का माहौल काफी खुशनुमा होता है. आइए नजर डालते हैं ऑस्कर समारोह 2015 के दौरान उन शानदार डायलॉग्स पर, जिन्होंने महफिल लूट ली. मूल अंग्रेजी डायलॉग्स के साथ हिंदी तर्जुमा भी दिया जा रहा है ताकि आप इन बयानों का भी वैसे ही लुत्फ उठा सकें जैसे ज्यादातर भारतीय हॉलीवुड फिल्मों का उठाते हैं.

Advertisement

1. शो को होस्ट कर रहे नील पेट्रिक ने पुरस्कार विजेताओं में अश्वेत कलाकारों की कम संख्या पर चुटकी लेते हुए कहा, 'Tonight we celebrate Hollywood’s best and whitest, sorry… brightest.' (आज हम हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ और सफेद लोगों माफ कीजिएगा चमकीले लोगों का जश्न मना रहे हैं.)

2. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीतने वाले Alejandro González Iñárritu ने डर को सबसे अनूठे अंदाज में बयां किया. उन्होंने कहा, 'Fear is the condom of life. It doesn’t allow you to enjoy things.' (डर जिंदगी में कंडोम की तरह है, इससे आप जीवन का असली मजा लेने से महरूम रह जाते हैं.)

3. मैक्सिकन मूल के Alejandro González Iñárritu आज पुरे रौ में थे. उन्होंने कहा, ' Maybe next year the government might impose some immigration rules on the academy. Two Mexicans in a row is suspicious.I hope they can be treated with respect of the ones who came before and built this incredible immigrant nation.' (हो सकता है अगले साल से अमेरिका में सरकार इमिग्रेशन के नए कानून ले आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है कि दो मैक्सिकन एक के बाद एक ऑस्कर जीत ले जाएं, वैसे मैं उम्मीद करता हूं कि उनके साथ प्रवासियों द्वारा बनाया गया यह मुल्क बेहतर बर्ताव करेगा.)

Advertisement

4. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीतने वाले ऐडी रेडमायने ने कहा, 'I’m fully aware that I am a lucky, lucky man. This Oscar belongs to all of those people around the world battling ALS. It belongs to one exceptional family, and I will be it’s custodian and I promise you that I will polish him, and wait on him hand and foot.' ( मैं जानता हूं कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. यह ऑस्कर उन लोगों का है जो दुनिया भर में अलग-अलग संघर्षों में उलझे हुए हैं. मैं उनके लिए जीना चाहता हूं , यकीन मानिए मैं अपने पंजों पर खड़े होकर उनके लौटने का इंतजार करुंगा.)

5. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली जुलियन मूर ने कहा, 'I’ve heard it said that winning an Oscar means you live five years longer. If that’s true I want to thank the academy because my husband is younger than me.' (मैंने सुना है कि ऑस्कर जीतने के बाद आपकी उम्र 5 साल बढ़ जाती है, अगर वाकई ऐसा है तो एकेडमी का बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि मेरी उम्र मेरे पति से ज्यादा है.)

6. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीतने वाले जेके सिमन्स ने अवार्ड जीतने के बाद कहा, 'Call your MOM everybody If you’re lucky enough to have a parent or two alive, call them. Don’t text, don’t email. Call them. Listen to them for as long as they want to talk to you.' (अगर आप इतने खुशकिस्मत हैं कि आपके मां-बाप जिंदा हैं तो उन्हें मैसेज या ईमेल मत करिए. उन्हे कॉल करिए और उन्हें तब तक सुनिए जबतक वो बातें करना चाहें.)

Advertisement

7. सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली एडा के निर्देशक Paweł Pawlikowski’s ने कहा, 'We made a film about the need for silence and withdrawal… and here we are at the epicentre of noise and excitement. Life is full of surprises.' (हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जो खामोशी की जरूरत और चीजों को त्यागने की बात करती है और इसी फिल्म की वजह से आज हम यहां हैं शोर और उत्साह के अथाह सागर में. जिंदगी हर वक्त आपको चौंकाती रहती है.)

8. नील पैट्रिक ने अमेरिका में वंक्षित एडवर्ड पर बनी फिल्म पर एक मजेदार टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'The subject of Citizenfour, Edward Snowden, could not be here for some treason.' (सिटिजन फोर फिल्म जिन पर बनी वह एडवर्ड स्नोडन हमारे बीच कुछ कारणों से नहीं आ सके.)

9. ग्राहम मूर ने कहा, 'When I was 16 years old I tried to kill myself because I felt different and that I didn’t belong. Now I’m here, and I want this moment to be for that kid who feels weird or different. Stay weird, stay different.' (जब मैं 16 साल की थी तो मैंने आत्महत्या की कोशिश की थी. मुझे लगा मैं सबसे अलग हूं और मुझे यहां नहीं होना चाहिए. आज मैं यहां हूं और यह चाहती हूं कि हर वह बच्चा इसे जिये जो खुद को अलग मानता है. अलग होना बुरा नहीं है, अलग बनें रहो.)

Advertisement

10. महिलाओं को बराबर मेहनताने की बात रखते हुए Patricia Arquette ने कहा, 'To every woman who gave birth, to every citizen and taxpayer, it’s our time to have wage equality once and for all and equal rights for women of the United States of America!' (हर वह महिला जो एक बच्चे को जन्म देती है, हर नागरिक और टैक्स भरने वाले से मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वक्त आ गया है कि हम बराबर मेहनताने के अपने अधिकार को अमेरिका सुनिश्चित करें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement