Advertisement

बाबा बन सेक्स और क्राइम करने वालों पर फिल्म ग्लोबल बाबा, अभिमन्यु सिंह लीड रोल में

फर्जी धर्म गुरुओं के कथित यौनाचार और आर्थिक अपराधों की थीम पर आधारित फिल्म ग्लोबल बाबा जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. फिल्म को लिखा है पत्रकार सूर्य कुमार उपाध्याय ने. उनके मुताबिक फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

ये है फिल्म ग्लोबल बाबा का पोस्टर ये है फिल्म ग्लोबल बाबा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

फर्जी धर्म गुरुओं के कथित यौनाचार और आर्थिक अपराधों की थीम पर आधारित फिल्म ग्लोबल बाबा जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. फिल्म को लिखा है पत्रकार सूर्य कुमार उपाध्याय ने. उनके मुताबिक फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

इसमें ग्लोबल बाबा के रोल में होंगे मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर अभिमन्यु सिंह, जिन्हें दर्शक गुलाल के रणसा के रोल में याद करते हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, रवि किशन, अखिलेंद्र मिश्रा और संदीपा धर भी हैं. वहीं गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान की भूमिका निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने भी ग्लोबल बाबा में एक मसखरे बाबा का किरदार निभाया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है एमएस तिवारी ने और इसके प्रॉड्यूसर हैं विजय बंसल.

Advertisement

ग्लोबल बाबा एक खतरनाक अपराधी है और पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए धर्म का चोला ओढ़ लेता है. फिर वह उत्तर प्रदेश में जमीन पर अवैध कब्जा कर आश्रम बना लेता है. यहीं से उसका गोरखधंधा बदस्तूर जारी रहता है. जीएम, डीएम, सीएम और पीएम बाबा के प्रभाव में आ उनके दरबार में हाजिरी लगाने लगते हैं.

फिल्म की शूटिंग वाराणसी, इलाहाबाद, बड़ौदा और मुंबई में हुई है. ग्लोबल बाबा को अक्टूबर में रिलीज किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement