Advertisement

लंबे सफर से परेशान आयुष्मान खुराना ने किया ट्विट

एक्‍टर आयुष्मान खुराना लंबे सफर और एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीने से परेशान हो चुके हैं. आयुष्मान ने ट्विटर पर लिखा है, 'अमेरिका की यात्रा अभी जारी है और मुझे कल लंदन के लिए फ्लाइट पकड़नी है. एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीना बहुत मुश्किल है.'

एक्‍टर आयुष्मान खुराना एक्‍टर आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • ,
  • 23 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

एक्‍टर आयुष्मान खुराना लंबे सफर और एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीने से परेशान हो चुके हैं. आयुष्मान ने ट्विटर पर लिखा है, 'अमेरिका की यात्रा अभी जारी है और मुझे कल लंदन के लिए फ्लाइट पकड़नी है. एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीना बहुत मुश्किल है.'

यह भी खबर आई थी कि आयुष्मान की फिल्म 'हवाईजादा' का प्रोडक्‍शन रूक गया है. लेकिन न्यूयाॅर्क जाने से पहले आयुष्मान ने यह स्पष्ट कर दिया था कि फिल्म बंद नहीं हुई, बल्कि प्रोडक्‍शन जारी है.

Advertisement
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'साफ और सीधे तौर पर बता दूं कि 'हवाईजादा' को कोई खतरा नहीं है. यह एक खूबसूरत फिल्म है, मेरे दिल के करीब है. बस मैं इसके लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं. इसके अलावा आयुष्मान अपना पंजाबी सॉन्‍ग 'मिट्टी दी खुशबू' भी जल्‍द लेकर आएंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement