Advertisement

KKR की हार से व्यथित किंग खान ने सनराइजर्स को कहा 'ऑल द बेस्ट'

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर दुख जताया है. किंग खान ने बुधवार को ट्विटर पर सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर के लिए शुभकामनाएं दीं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने पर दुख जताया है.

ट्वीट कर जताया दुख
किंग खान ने बुधवार को ट्विटर पर सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर के लिए शुभकामनाएं दीं. शाहरुख ने लिखा, 'इनकार नहीं कर सकता कि बुरा महसूस हो रहा है कि हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. कई बार आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी काफी नहीं होता. शुभकामनाएं SRH.'

शाहरुख ने अपनी टीम की चीयरलीडर्स की एक फोटो भी ट्वीट की. उन्होंने फोटो के साथ लिखा, 'मैंने हमेशा मेरे केकेआर के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और इतना जोशोखरोश लाने वाली लड़कियों के लिए कुछ नहीं कहा. मैं आपसे प्यार करता हूं लड़कियों, आपका शुक्रिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement