Advertisement

पंजाबः संदिग्ध हालात में मिली महिला और पुरुष की लाश

पंजाब के मोगा जिले में एक ग्राम पंचायत सदस्य और एक महिला की लाश एक पेड़ पर फांसी से लटकी हुई मिली. अभी तक दोनों की मौत का राज नहीं खुल पाया है.

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है पुलिस अब मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मोगा,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पंजाब के मोगा में एक पुरुष और एक महिला की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली. मरने वाला पुरुष पंचायत का निर्वाचित सदस्य था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वारदात मोगा के धर्मकोट अनुमंडल में जलालाबाद गांव की है. जहां गुरुवार की सुबह जब गांव वाले अपने घरों से निकले तो उन्होंने गांव के पेड़ पर 34 वर्षीय अमरजीत सिंह की लाश लटकी हुई देखी. अमरजीत ग्राम पंचायत का निर्वाचित सदस्य था.

Advertisement

जहां अमरजीत सिंह एक पेड़ पर फांसी से लटका हुआ था, वहां से कुछ ही दूरी पर एक ट्यूबवैल के पास कुलवंत कौर नामक एक महिला का शव भी पेड़ से लटका हुआ था. लाश मिलने की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव नीचे उतरवाए. और गांव वालों से भी इस संबंध में पूछताछ की. जब दोनों की मौत का कारण पता नहीं चला तो पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

पुलिस को दोनों लोगों की मौत के पीछे कुछ न कुछ कनेक्शन नजर आ रहा है. हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल, पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement