Advertisement

भ्रूण हत्या के लिए भारतीय मूल की महिला को 20 साल की कैद

अमेरिका में भारतवंशी अमेरिकी महिला को कन्या भ्रूण हत्या मामले में 20 साल कारावास की सजा सुनाई गई है. उसे पिछले महीने ही दोषी साबित किया गया था. 'पब्लिक रेडियो इंटरनेशनल' (पीआरआई) की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राज्य इंडियाना के साउथ बेंड में एक जज ने महिला को सजा सुनाई.

Protest against Female Foeticide Protest against Female Foeticide
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

अमेरिका में भारतवंशी अमेरिकी महिला को कन्या भ्रूण हत्या मामले में 20 साल कारावास की सजा सुनाई गई है. उसे पिछले महीने ही दोषी साबित किया गया था. 'पब्लिक रेडियो इंटरनेशनल' (पीआरआई) की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राज्य इंडियाना के साउथ बेंड में एक जज ने महिला को सजा सुनाई.

पूर्वी पटेल (33) भारतवंशी परिवार से आती हैं. यह परिवार इंडियाना में साउथ बेंड के उपनगरी इलाके में बसा हुआ है. पूर्वी को जुलाई 2013 में मिशावाका शहर के सेंट जोसेफ रीजनल मेडिकल सेंटर में देखा गया था. उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था. चिकित्सकों को समझते देर नहीं लगी कि उसका गर्भपात हो गया है. पूर्वी ने स्वयं भी स्वीकार किया कि उसने ग्रैनर के रेस्तरां मोएज साउथवेस्ट ग्रील के बाहर कूड़ेदान में भ्रूण को फेंक दिया है. यह रेस्तरां उसके माता पिता का है.

Advertisement

पुलिस ने पूर्वी से उसके अस्पताल में रहने के दौरान पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की भी जांच की. इसमें पुलिस को कई ऐसे संदेश मिले, जिसमें पूर्वी द्वारा अवैध गर्भपात कराने की बात साबित हुई. अभियोजन पक्ष के अनुसार, इन संदेशों में पूर्वी ने अवांछित गर्भ गिराने के लिए ऑनलाइन दवा का आर्डर दिया है.

इंडियाना में भ्रूण हत्या के मामले में दोषी वह पहली महिला है और इस आरोप का सामना कर रही दूसरी महिला. दो साल पहले चीनी महिला बेइ बेइ शुआई पर भी भ्रूण हत्या का आरोप लग चुका है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement