Advertisement

भोपाल में सरकार के खिलाफ शिक्षकों का हल्लाबोल, मुंडन करा जताया विरोध

शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में हजारों की संख्या में शिक्षक जमा हुए और यहां पर सामूहिक मुंडन कराया. महिला शिक्षकों ने सिर पर हल्दी का लेप भी किया. ये शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर विरोध करने उतरे हैं.

महिला शिक्षकों ने कराया मुंडन महिला शिक्षकों ने कराया मुंडन
अनुग्रह मिश्र
  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार के खिलाफ शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. शनिवार को हजारों की तादाद में महिला और पुरुष शिक्षकों से मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया. शिक्षकों ने 5 जनवरी से अध्यापक अधिकार यात्रा निकालने का फैसला भी किया था. यह यात्रा ओंकारेश्वर और दतिया से निकाली जाएंगी, जो 13 जनवरी को भोपाल तक जाएगी.

Advertisement

शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में हजारों की संख्या में शिक्षक जमा हुए और यहां पर सामूहिक मुंडन कराया. महिला शिक्षकों ने सिर पर हल्दी का लेप भी किया. ये शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर विरोध करने उतरे हैं. साथ ही उनकी मांग है कि शिक्षकों के लिए एक निष्पक्ष वेतन नीति बनाई जाए ताकि किसी के साथ अन्याय न हो सके.

आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय महासचिव केशव रघुवंशी ने बताया कि शिक्षा विभाग की कई मांगों को लेकर लंबे समय से शिक्षक आंदोलन करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार ने मांगों को दरकिनार किया, जिसके चलते 5 जनवरी से ओमकारेश्वर से अधिकार यात्रा शुरू की गई थी.

आजाद अध्यापक संघ की अध्यक्ष शिल्पी सिवान ने बताया कि सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, नेता सिर्फ भरोसा दिला हैं. इसके चलते शिक्षा विभाग में मृतक अध्यापकों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति, वेतन में गड़बड़ी, ट्रांसफर नीति, प्रमोशन और सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांगों पर आज तक ठोस पहल नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement