रोमांटिक फिल्मों के सरताज आदित्य चोपड़ा के जन्मदिन पर जानें खास बातें

बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले आदित्य चोपड़ा के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement
Aditya Chopra Aditya Chopra

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

एक कहावत है 'होनहार वीरवान के होत हैं चिकने पात' यानी गुणी और होनहार लोगों की संतान काफी प्रतिभाशाली होती है. यह बात लागू होती है आज के बर्थडे बॉय आदित्य चोपड़ा पर. बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले आदित्य चोपड़ा के बारे में आइए जानते हैं कुछ खास बातें.

1. आदित्य चोपड़ा, मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा के बड़े बेटे हैं.

Advertisement

2. आदित्य ने मुंबई के एच आर कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. करण जौहर, अभिषेक कपूर ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है.

3. आदित्य चोपड़ा की दो शादियां हुई हैं पहली शादी पायल खन्ना से हुई थी जिनके साथ साल 2009 में उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद साल 2014 में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ आदित्य ने 2014 में अप्रैल में शादी रचाई.

4. आदित्य का फिल्मी करियर 18 साल की उम्र में अपने पापा यश चोपड़ा को असिस्ट करते हुए शुरू हो गया था. आदित्य ने यश चोपड़ा को फिल्म 'चांदनी', 'लम्हे' और 'डर' फिल्मों में असिस्ट किया.

5. आदित्य ने 23 साल की उम्र में पहली फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम है 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'. यह फिल्म बॉलीवुड हिस्ट्री की सबसे सुपरहिट फिल्मी मानी जाती है. 1100 हफ्तों से भी ज्यादा चलने वाली यह फिल्म आज भी मुंबई के मराठा थिएटर में दिखाई जाती है.

Advertisement

6. आदित्य की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

7. आदित्य ने 1997 की यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए कहानी और डायलॉग भी लिखे और इस फिल्म को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.

8. आदित्य चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'मोहब्बतें' बनाई और अपने छोटे भाई उदय चोपड़ा को भी इस फिल्म के साथ लॉन्च किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया.

9. अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत आदित्य चोपड़ा ने फिल्म 'हम तुम', 'धूम' और 'वीर जारा' को प्रोड्यूस किया और तीनो फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

10. आदित्य चोपड़ा ने ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को सबसे पहले 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में ब्रेक दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement