Advertisement

FIFA वर्ल्ड कप: स्टार रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम पहुंची रूस

पुर्तगाल को अपना पहला मैच 15 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन से खेलना है. ग्रुप बी में इन दोनों के अलावा मोरक्को और ईरान भी है. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले दौर में जाएंगी.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने टीम मेट्स के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने टीम मेट्स के साथ
विश्व मोहन मिश्र
  • मॉस्को,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रूस पहुंच गई. फीफा विश्व कप के मुकाबले 14 जून से शुरू हो जाएंगे.

पुर्तगाल को अपना पहला मैच 15 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन से खेलना है. ग्रुप बी में इन दोनों के अलावा मोरक्को और ईरान भी है. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले दौर में जाएंगी.

Advertisement

FIFA 2018: बहरा बिल्ला एचिलेस करेगा भविष्यवाणी, कौन बनेगा चैंपियन

पुर्तगाल सातवीं बार विश्व कप में पहुंचा है और 33 साल के रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप होगा. पुर्तगाल की टीम राजधानी के पास शिविर में अभ्यास करेगी और टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी करेगी.

कोलंबिया के डिफेंडर फाब्रा विश्व कप से बाहर

कोलंबिया के लेफ्ट बैक फ्रांका फाब्रा चोटिल होने के कारण विश्व कप टीम से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम के मैनेजर जोश पेकरमैन को झटका लगा है.

कोलंबिया फुटबाल महासंघ ने बताया कि बोका जूनियर टीम के इस डिफेंडर का घुटना अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया था. उन्होंने बताया कि पेकरमैन ‘अगले कुछ घंटों’ में टीम में फाब्रा की जगह लेने वाले खिलाड़ी के बारे में बताएंगे.

कोलंबिया ग्रुप एच में पोलैंड, सेनेगल और जापान के साथ हैं जो अपना पहला मुकाबला 19 जून को खेलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement