Advertisement

FIFA world cup: फ्रांसीसी कोच डेसचैम्प्स रिकॉर्ड बुक में शामिल

फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और वह फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं.

जीत के जश्न में शामिल कोच जीत के जश्न में शामिल कोच
विश्व मोहन मिश्र
  • मॉस्को,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस ने यहां 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की और इसके साथ ही उसके कोच डिडिएर डेसचैम्प्स का नाम भी रिकॉर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गया.

फ्रांस बना FIFA का सिकंदर, क्रोएशिया को हरा 20 साल बाद फिर वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और वह फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं. इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

फ्रांस ने जिनेदिन जिदान के दो गोल की मदद से 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराया था. डेसचैम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंक बैकनबउर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement