Advertisement

फिजी में समुद्र के भीतर तेज भूकंप: उठीं लहरें लेकिन सुनामी नहीं

फिजी के स्थानीय समय के अनुसार भूकंप सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 6.7 आंकी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स) प्रतीकात्मक तस्वीर (रॉयटर्स)
रविकांत सिंह
  • सुवा,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

फिजी के समुद्री इलाके में सोमवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, भूकंप काफी गहराई में आने के कारण तेजी अधिक होने के बावजूद कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, समंदर में तेज लहरें जरूर उठीं.

राजधानी सुवा से करीब 283 किलोमीटर पूर्व में भूकंप का केंद्र 534 किलोमीटर की गहराई में था. सुवा के लोगों का कहना है कि उन्हें झटका महसूस नहीं हुआ. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. इस इलाके में अक्सर समुद्र के भीतर भूकंप आते रहते हैं. दो महीने पहले ही 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement