Advertisement

फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का ट्रेलर रिलीज, वैलेंटाइन वीक में आएगी फिल्म

फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म में क्रिश्चियन ग्रे का किरदार जेमी डोरमैन निभा रहे हैं. वहीं, एनस्तेशिया स्टील के किरदार में डैकोटा जॉनसन हैं.

सेक्स की अलग दुनिया के सफर पर ले जाएगी यह फिल्म सेक्स की अलग दुनिया के सफर पर ले जाएगी यह फिल्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म इसी नाम से लिखी गई ई.एल. जेम्स की बेस्टसेलर किताब की कहानी पर आधारित है.

फिल्म में क्रिश्चियन ग्रे का किरदार जेमी डोरमैन निभा रहे हैं. वहीं, एनस्तेशिया स्टील के किरदार में डैकोटा जॉनसन हैं.

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है-
साहित्य की स्टूडेंट एना क्रिश्चियन ग्रे के पास इंटरव्यू के लिए जाती है तो वह ग्रे से काफी इंप्रेस हो जाती है. मासूम और सीधी-सादी एना ग्रे को चाहने लगती है और उसके करीब आने की कोशिश करने लगती है. ग्रे भी एना की ओर आकर्षित होता है. लेकिन उसकी अपनी कुछ शर्तें हैं.

Advertisement

ग्रे में हर चीज को काबू करने की हसरत है. जब एना उसके करीब आती है तो ग्रे से जुड़ी सेक्स की एक अलग ही दुनिया में खुद को पाती है, जिसमें हंटर है, आंखों पर पट्टी है और हथकड़ियां हैं.

फिल्म को सैम टेलर जॉनसन ने डायरेक्ट किया है और यह अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement