फिल्म 'ABCD - 2' का नकली पोस्टर हर तरफ फैला हुआ था जिसे देखकर आखिरकार मेकर्स को असली पोस्टर लांच करना ही पड़ा. अभिनेता वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'ABCD - 2' का पोस्टर ट्वीट किया.
पोस्टर में वरुण ने श्रद्धा कपूर को बाहों में भर रखा है और हर तरफ बस संगीत ही संगीत है. वैसे फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ प्रभु देवा भी हैं. रेमो डी सूजा के डायरेक्शन में फिल्म इस साल ही रिलीज होगी. इसका ट्रेलर 24 अप्रैल को Avengers फिल्म के साथ 3 डी में देखा जा सकेगा.