Advertisement

दिव्या भारती की याद दिला गई श्रीदेवी की मौत, ऐसा है डेथ मिस्ट्री का कनेक्शन!

मौत एक सच है. लेकिन असमय मौत कई सवाल खड़े करती है. यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है. भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है. सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है. इसमें बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का नाम भी शामिल हो गया.

श्रीदेवी और दिव्या भारती श्रीदेवी और दिव्या भारती
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

मौत एक सच है. लेकिन असमय मौत कई सवाल खड़े करती है. यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है. भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है. सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है. इसमें बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का नाम भी शामिल हो गया.

Advertisement

यूं तो श्रीदेवी की मौत एक हादसा बताई जा रही है. दुबई पुलिस इस केस को बंद भी कर चुकी है. लेकिन सवाल खड़े करने वाले तमाम तरह की दलील दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जब श्रीदेवी शराब पीती ही नहीं थी, तो उनके शरीर में अल्कोहल आया कैसे? यहां तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी 48 घंटे तक होटल से बाहर क्यों नहीं निकली थीं?

कानूनी नजरिए से श्रीदेवी की मौत एक हादसा है, लेकिन कुछ उसी तरह जिस तरह मशहूर अदाकारा दिव्या भारती की मौत. 90 के दशक में युवाओं की दिल की धड़कन बन चुकी दिव्या भारती की मौत भी कुछ इसी तरह हुई, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग से मन मोह लेने वाली दिव्या की अपने ही घर में मौत हो गई.

Advertisement

उनकी मौत को भी हादसा बताया गया. दिव्या अपने ही घर की खिड़की से नीचे गिर गईं. जांच में सामने आया कि वह शराब के नशे में थी. उसी दौरान घर की बालकनी से फिसलकर नीचे गिर गईं. उस वक्त उनके फैन ने भी इसे हादसा मानने से इंकार कर दिया. उनके पति साजिद नाडियाडवाला शक के घेरे में आए, लेकिन पुलिस ने केस बंद कर दिया.

फिल्म एक्ट्रेस दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 में हुआ था. 1990 में उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से की थी. 20 मई, 1992 को बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली. 1992 में बनी फिल्म दीवाना के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.

दिव्या भारती ने करीब 14 हिंदी और सात दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं. ज्यादातर फिल्में 1991 से 1993 के बीच की हैं. 3 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में शराब के नशे में बालकनी से गिर जाना मौत की वजह बताया गया था. कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या बताया था.

इसका शक उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर था. दिव्या की मौत के समय साजिद फिल्म 'लाडला' शुरू करने वाले थे, जिसमें श्रीदेवी ने काम किया. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी दिव्या की मौत आज भी मिस्ट्री है. पुलिस फाइल बंद कर चुकी है. कुछ उसी तरह जिस तरह आज श्रीदेवी की रहस्यमयी मौत की फाइल भी बंद हो चुकी है.

Advertisement

बताते चलें कि 24 फरवरी को दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल के कमरा नंबर 2201 में श्रीदेवी का निधन हो गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, होटल के बाथरूम में बाथटब में गिरने की वजह से श्रीदेवी की मौत हो गई. इससे पहले कहा गया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है. दुबई पुलिस ने तीन तक इसकी जांच की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement