Advertisement

तीन दिन में 'बजरंगी भाईजान' की कमाई हुई 100 करोड़ से पार

बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने वाली 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज के महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सलमान खान की इस फिल्म ने अब तक देशभर में करीब 103 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.

Film 'Bajrangi Bhaijaan' Film 'Bajrangi Bhaijaan'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने वाली 'बजरंगी भाईजान' की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. इस फिल्म ने रिलीज के महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. सलमान खान की इस फिल्म ने अब तक देशभर में करीब 103 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.

3 दिन में 103 करोड़ रुपये की कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर 'बजरंगी भाईजान' की कलेक्शन की जानकारी दी है. तरन आदर्श ने ट्वीट कर लिखा है, दिल्लों को जीतने वाली 'बजरंगी भाईजान' कि बॉक्स ऑफिस पर भी जीत, शुक्रवार को 27.25 करोड़ की कलेक्शन, शनिवार को 36.60 करोड़ और रविवार को 38.75 करोड़ रुपये. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में 102. 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

'बजरंगी भाईजान' ने अब तक बनाए कई रिकॉर्ड
100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सलमान खान की इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. सलमान की यह लगातार 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 8वीं फिल्म बन गई है. बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की 8 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में अबतक शामिल नहीं हुईं हैं. बॉलीवुड फिल्मों की गिनती में यह फिल्म साल 2015 की सबसे बड़ी ओपनिंग बटोर चुकी है. इस रेस में इसने वरुण धवन की 'एबीसीडी 2' को भी पीछे छोड़ दिया. सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएसए में इसने 'किक' के भी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. शुक्रवार को ही यूएसए और कनाडा में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 लाख डॉलर्स की कमाई की. इसके साथ ही यह फिल्म यूएसए और कनाडा में बॉक्स ऑफिस पर 10वें नंबर पर आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement