Advertisement

'दम लगाके हईशा' का पहला गाना सुंदर सुशील गाना रिलीज

'सुंदर सुशील पर्मानेंट ढूंढेंगे' मजेदार म्यूजिक, बोल और वीडियो वाला यह गाना है आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' का. हाल ही में रिलीज हुआ यह फिल्म का पहला गाना हैं.

फिल्म 'दम लगा के हईशा' का एक सीन फिल्म 'दम लगा के हईशा' का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

'सुंदर सुशील पर्मानेंट ढूंढेंगे' मजेदार म्यूजिक, बोल और वीडियो वाला यह गाना है आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' का. हाल ही में रिलीज हुआ यह फिल्म का पहला गाना हैं.

इस गाने में फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे आयुष्मान खुराना यानी की प्रेम और संध्या की शादी दिखाई गई है. गाने में दोनो की हसरतों को बखूबी बयां किया गया है. इस गाने को आवाज दी है मालिनी अवस्थी और राहुल राम ने. इसके अलावा गाने में संगीत दिया है अनु मलिक ने और गीत के बोल लिखे हैं वरुण ग्रोवर ने.

Advertisement

इस फिल्म की कहानी में आयुष्‍मान प्रेम का किरदार अदा कर रहे हैं जिनकी शादी उनसे दोगुने वजन वाली लड़की संध्या से कर दी जाती है, जिसे वह बिलकुल पसंद नहीं करते. लेकिन परिवार के सदस्‍य दोनों को पास लाने की को‍श‍िश करते नजर आते हैं. पति पत्‍नी की इसी अनफिट कॉमेडी केमिस्‍ट्री के इर्द-ग‍ि‍र्द घूमती है. 27 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म में आयुष्‍मान के अलावा भूमि पेडनेकर, कुमार सानू, संजय मिश्रा और विदुषी मेहरा नजर आएंगे.

देखें फिल्म दम लगाके हईशा का गाना 'सुंदर सुशील':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement