Advertisement

इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर रिलीज

एक्टर इमारान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Emran Hashmi and Vidya balan Emran Hashmi and Vidya balan
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

एक्टर इमारान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

इस फिल्म के जरिए विद्या बालन एक बार फिर अपनी शानदार अभिनय के साथ लौट रही हैं. इस फिल्म में डायरेटर मोहित सूरी ने पति और पत्नी के रिश्ते को एक अनोखे अंदाज में पेश करने की कोशि‍श की है. को बखूबी दिखाने की कोशिश की है. इस फिल्म में राज‍कुमार राव एक एक निर्दयी पति (हरी) के किरदार अदा कर रहे हैं जो अपनी पत्नी विद्या बालन पर लड़ाई झगडे के साथ-साथ मार पीट पर भी उतारू रहता है. ट्रेलर के मुताबिक उसके विद्या के पति के जेल जाने के बाद इमरान हाशमी उसकी जिंदगी में एंट्री करता है. विद्या के अतीत को भूलाने में वह उसकी पूरी कोशि‍श करता है विद्या भी अपन अतीत को भूलना चाहती है लेकिन राजकुमार राव एक बार फिर विद्या की जिंदगी में दस्तक देता है और फिर से वही अत्याचार की कहानी शुरू हो जाती है. ऐसे ही अनसुलझे रिश्तों की कहानी बयां करती है फिल्म हमारी अधूरी कहानी.

Advertisement

इस फिल्म की कहानी लिखी है महेश भट्ट ने और इसे डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने. यह फिल्म 12 जून 2015 को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement