Advertisement

फिल्म प्रोमोशन के लिए अमेरिका के 8 शहरों में जाएगी 'हैप्पी न्यू ईयर' की टीम

प्रोमोशन के लिए फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के तमाम कास्ट कनाडा और अमेरिका के आठ शहरों के टूर पर जाएंगे.

आज तक ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जून 2014,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

अपनी मार्केटिंग स्क्लिस के लिए मशहूर शाहरुख खान फिल्म के प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ते. पहले तो शाहरुख और फराह ने फिल्म की शूटिंग में जान लगा दी ताकि 'प्रोडक्ट' अच्छा तैयार हो सके. अब फिल्म 'हैप्‍पी न्यू ईयर' के प्रोमोशन के लिए भी उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर ली है.

फिल्म के तमाम कास्ट कनाडा और अमेरिका के आठ शहरों के टूर पर जाएंगे. यह मार्केटिंग ड्राइव अक्टूबर में शुरू होगी. हर स्टेज पर फिल्म के एक्टर जुड़ते जाएंगे. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की लीड जोड़ी पूरी ट्रिप में मौजूद रहेगी और फिल्म को प्रोमोट करेगी.

Advertisement

तैयारी सिर्फ फिल्म के प्रोमोशन के लिए ही नहीं की गई है. बल्कि कमाई का भी पूरा बंदोबस्त कर लिया गया है. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को दुनियाभर के पांच हजार स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया जाएगा.

कोरियोग्राफर से फिल्म डायरेक्टर बनी फराह खान की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, विवान शाह, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ ने भी एक्टिंग की है. फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement