Advertisement

Golden Globes 2017: 'ला ला लैंड' ने बनाया ये रिकॉर्ड

फिल्म 'ला ला लैंड' गोल्डन ग्लोब्स में अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 1975 और 1978 में फिल्मों ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते थे.

'ला ला लैंड' 'ला ला लैंड'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में आज फिल्म 'ला ला लैंड' ने धमाल मचा दिया. फिल्म ने अवॉर्ड के साथ-साथ गोल्डन ग्लोब्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

डायरेक्टर डेमियन चजैल, एक्टर रयान गोसलिंग और एम्मा स्टोन स्टारर 'ला ला लैंड' सात अलग कैटगरीज में नॉमिनेटेड थी जिसमें इसने सातों कैटेगरीज में अवाॅर्ड जीतकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

गोल्डन ग्लोब्स 2017: जानें किसके हाथ में होगी कौन-सी बड़ी ट्रॉफी

फिल्म गोल्डन ग्लोब्स में अबतक सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 1975 और 1978 में फिल्मों ने सबसे ज्यादा 6 अवॉर्ड जीते थे.

'ला ला लैंड' ने इन कैटगरीज में अवॉर्ड जीते...

1.फिल्म को बेस्ट म्यूजिकल/ कॉमेडी फिल्म का अवाॅर्ड मिला.

फिल्म 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' का नया पोस्टर रिलीज

2. बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) का अवॉर्ड फिल्म के एक्टर रयान गोसलिंग ने अपने नाम किया.

3. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एम्मा स्टोन ने जीता.

गोल्डन ग्लोब्स 2017: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का गोल्डन लुक देख आप कहेंगे WOW

4. बेस्ट डायरेक्टर डेमियन चजैल को मिला.

5. बेस्ट स्क्रीन प्ले भी डायरेक्टर डेमियन चजैल ने अपने नाम किया.

6. बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- इसी फिल्म के गाने 'सिटी ऑफ स्टार' को मिला.

Advertisement

7. बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड भी फिल्म 'ला ला लैंड' के नाम गया.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement