Advertisement

शाहरुख की ‘माई नेम इज खान’ है सबसे अच्छी फिल्म: पाउलो कोएल्हो

‘द अल्केमिस्ट’ के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने वर्ष 2010 में आई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने इस साल जो फिल्में देखी हैं उनमें यह फिल्म सबसे अच्छी है.

'माई नेम इज खान' पोस्टर 'माई नेम इज खान' पोस्टर
aajtak.in
  • ,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

‘द अल्केमिस्ट’ के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो ने वर्ष 2010 में आई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने इस साल जो फिल्में देखी हैं उनमें यह फिल्म सबसे अच्छी है.

67 साल के कोएल्हो ने ट्विटर पर करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस हिट फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इस साल मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें ‘माई नेम इज खान ’ सबसे अच्छी है. ‘माई नेम इज खान’ के लिए शाहरुख और करण जौहर को बधाई. मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें. मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पड़ा.’

Advertisement

49 साल के शाहरुख खान ने इसका उत्तर देते हुए ट्वीट किया, ‘श्रीमान आप मुझे अपना पता भेज दें, मैं आपको रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्में भेज दिया करूंगा. जैसे आप जो उपन्यास लिखते हैं, हम उन्हें पढते हैं.. हम खुशनसीब हैं.. शुक्रिया.’


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement