Advertisement

सेंसर बोर्ड ने इंदिरा गांधी की हत्या पर बनी फिल्म को दी हरी झंडी

फिल्म '31 अक्टूबर' को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. इस‍ फिल्म में सोहा अली खान और वीर दास मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म '31 अक्टूबर' फिल्म '31 अक्टूबर'
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म '31 अक्टूबर' के कई सीन की काटछांट और चार महीने की देरी के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी.

इस फिल्म में अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता वीर दास मुख्य भूमिका में हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.

Advertisement

यह फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के घटनाक्रम पर आधारित है. फिल्म के निर्माता हैरी सचदेवा के मुताबिक, हिंसा और खून-खराबे वाले कई सीन को इस फिल्म से हटा दिया गया. सचदेवा ने कहा, 'इसमें नौ बड़े सीन काटे गए. सेंसर बोर्ड का कहना था कि इनमें से कुछ सीन और डायलॉग एक खास समुदाय को उकसा सकते थे इसलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement