Advertisement

फिल्म पद्मावती पर बोले हंसराज अहीर- इतिहास से छेड़छाड़ की अनुमति नहीं

अहीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो देश का इतिहास चाहे राजपूतों को या मराठों का हो. ये शूरवीरों का इतिहास है और आक्रमणकारियों को जिन्होंने देश पर आक्रमण किया है बाहरी देश के राजाओं को हीरो बनाने की कोशिश की जाती है. यह ठीक नहीं है. कोई मानेगा नहीं.

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने फिल्मकारों को दी नसीहत गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने फिल्मकारों को दी नसीहत
नंदलाल शर्मा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

फिल्म पद्मावती केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बाद अब गगृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भी फिल्मकारोॆं को नसीहत दी है. हंसराज ने कहा कि इतिहास के साथ किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. एक अपना इतिहास है. इतिहास को पढ़कर फिल्म बनानी चाहिए. लोगों की भावनाएं हैं. उनका सम्मान करना चाहिए.

हंसराज अहीर का कहना है कि राज्यों को अपना अधिकार है, फिल्म को रिलीज करने देना है या नहीं है. वहां की जो कानून व्यवस्था है, उनको वह देखेंगे, संभालने में सक्षम है.

Advertisement

गृह राज्यमंत्री का कहना है कि देश का पुरातन इतिहास है. बहुत महान देश है. इसलिए देश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. लोकतंत्र होने के नाते विरोध प्रदर्शन होते हैं. उस पर ध्यान देना चाहिए. अगर एक फिल्म में इतिहास के पन्नों को बदलने का प्रयास हुआ है. जनता की आवाज को सुनने के लिए भी लोकतंत्र होता है.

'आक्रमणकारियों को हीरो नहीं बोल सकते'

अहीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो देश का इतिहास चाहे राजपूतों को या मराठों का हो. ये शूरवीरों का इतिहास है और आक्रमणकारियों को जिन्होंने देश पर आक्रमण किया है बाहरी देश के राजाओं को हीरो बनाने की कोशिश की जाती है. यह ठीक नहीं है. कोई मानेगा नहीं. आक्रमणकारियों को हीरो नहीं बोल सकते, नहीं बोला जाएगा. उनको विलेन ही बोला जाएगा.'

Advertisement

संजय लीला भंसाली के बयान पर हंसराज अहीर का कहना है कि उन्हें सोच समझ कर काम करना चाहिए. हमको किसी प्रोड्यूसर या स्टार से लड़ना नहीं है. देश की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान पर हंसराज अहीर का कहना है कि हम उमा भारती की बयान का पूरा सम्मान करते है. उनका बयान अपनी जगह सही है, लेकिन बात कुछ अलग है. इतिहास का पन्ना पढ़कर ही फिल्म बननी चाहिए.

फिल्म की रिलीज पर राज्यों को पूरा अधिकार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चिट्ठी पर हंसराज अहीर का कहना है कि सारे मुख्यमंत्री चिंता प्रकट कर रहे हैं. सभी मुख्यमंत्रियों का अधिकार है. अपनी-अपनी कानून व्यवस्था को देखना. किसी मुख्यमंत्री ने बात की, किसी ने पत्र लिखा है. कानून व्यवस्था को वह लोग देख लेंगे. उनका अधिकार है, लेकिन ऐसी नौबत ना आए. सरकार इसको देख लेगी. राज्यों की सरकार का पूरा अधिकार है कि उनको अपने राज्यों में फिल्म रिलीज होने देना है या नहीं होने देना है. किसी को रोका तो नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement