Advertisement

सलमान के जेल में बिताए पलों पर बन रही है फिल्म

काले हिरण के शिकार के मामले में 2006 में 10 अप्रेल से 13 अप्रैल तक जेल में 72 घंटे बिताने वाले सुपरस्टार सलमान खान के जेल के पलों पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम है 'कैदी नंबर 210'.

Salman khan Salman khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

काले हिरण के शिकार के मामले में 2006 में 10 अप्रेल से 13 अप्रैल तक जेल में 72 घंटे बिताने वाले सुपरस्टार सलमान खान के जेल के पलों पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम है 'कैदी नंबर 210'.

यह फिल्म सलमान की बायोपिक नहीं होगी, बल्कि सिर्फ सलमान के जेल में बिताए गए 72 घंटों पर आधारित होगी. जब सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद थे तब उन्होंने वहां 72 घंटे बिताए थे. उस वक्त सलामन को 'कैदी 210' का नाम  दिया गया था. जेल में सलमान खान दूसरे कैदी महेश सैनी के साथ रहे थे. इस फिल्म को रंजीत शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में महेश सैनी भी एक्टिंग करियर की शुरुआत‍ करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग सोमवार को फिल्मीस्तान स्टूडियो में शुरू की गई. फिल्म का अगला शूट जोधपुर जेल में फिल्माया जाएगा. फिल्म के लिए सलमान के ड्राइवर हरीश धुलानी को भी साइन किया गया है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो फिल्म में उसी जिप्सी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल शिकार के दौरान किया गया था. फिल्म में सलमान के साथ ही उन जैसे दिखने वाले उस्मान खान को भी साइन किया गया है. फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश अभी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement