Advertisement

Film Review: हम्प्टी काव्या ले जाएंगे

वरुण धवन और आलिया भटट् की हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया रिलीज हो गई है. फिल्म में युवाओं को कनेक्ट करने की कोशिश की गई है. पढ़ें फिल्म का रिव्यू...

वरुण धवन और आलिया भट्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

स्टारः 3
कलाकारः वरुण धवन, आलिया भट्ट, आशुतोष राणा और सिद्धार्थ शुक्ला
डायरेक्टरः शशांक खेतान

करण जौहर पुरानी फिल्मों का मोह त्याग नहीं पा रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने पिता की फिल्म अग्निपथ का रीमेक किया था और सफलता अर्जित की थी. अब उन्होंने दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे का मॉडर्न रीमेक करने की कोशिश की है. कहानी के लिए अगर उन्होंने पुराने हिट फॉर्मूला को उठाया है तो हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया का म्यूजिक भी उन्होंने आजमाया हुआ चुना है. मैं तैनूं समझावां (राहत फतेह अली खान) और सैटरडे सैटरडे (पंजाबी सांग) गाने पहले से हिट थे. फिल्म में इनको पिरोया गया है. 

यानी सधे हुए प्रोड्यूसर करण जौहर का पूरा इरादा पैसा कमाने और युवा दर्शकों के दिलों को छूना था. वे अपने इस इरादे में सफल होते भी नजर आते हैं. फिल्म को देखते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. युवा मस्ती. पंजाबी टच. शादी-ब्याह. प्यार-मोहब्बत. विरह-दर्द. सेक्स का छौंक. पूरी तरह से नई पीढ़ी की नब्ज पकड़ने की कोशिश की है. वैस भी फिल्म को प्रमोट करते समय आलिया ने काफी बोल्डनेस दिखाई है. कभी वे वरुण को चूमती नजर आईं तो कभी उन्हें प्रपोज करतीं और जब वरुण ने उन्हें गोद में उठाया तो कुछ ऐसा दिखा कि हंगामा हो गया. इसलिए फिल्म के लिए अच्छी जमीन तैयार हुई है.

कहानी में कितना दम
कहानी में पूरा नॉर्थ इंडियन टच है. काव्या (आलिया) अंबाला की कुड़ी है तो हम्प्टी शर्मा (वरुण) दिल्ली का लौंडा. काव्या की शादी एनआरआइ लड़के से हो रही है. इस बीच उसकी मुलाकात वरुण से होती है तो उसका जीवन बदलने लगता है. फिर प्यार मोहब्बत, घर वाले और ढेर सारा ड्रामा जुड़ जाता है. कहानी में काफी झोल हैं. सेकंड हाफ सुस्त हो जाता है. बाकी सब ठीक है. ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत है नहीं. युवा बयार की ठंडक लें. इश्क के नए फॉर्मूले सीखें और आखिर में हैपी वाली एंडिंग देखिए.

स्टार अपील
आलिया बॉलीवुड का सरप्राइज पैकेज हैं. वे हर फिल्म के साथ अपनी ऐक्टिंग को मांज रही हैं. उनके चेहरे की मासूमियत उनकी यूएसपी है और यूथ से कनेक्ट करने का उनका कमाल बेमिसाल है. वरुण धवन फुलटू मस्त हीरो हैं. बिल्कुल गोविंदा स्टाइल. भरपूर मस्ती. कमाल का डांस और ऐक्टिंग भी अच्छी कर लेते हैं. वरुण और आलिया की कैमिस्ट्री अच्छी लगती है. बेशक राज-सिमरन जैसी तो नहीं लेकिन मॉडर्न वाली जोड़ी है. सिद्धार्थ शुक्ला फिल्म में ओके हैं. उनको जितना रोल मिला अच्छा है. आशुतोष राणा भी ठीक हैं.

कमाई की बात
फिल्म के गानों पर अच्छा-खासा पैसा खर्च किया गया है और बजट भी फिल्म का ठीक-ठाक बताया जाता है. फिल्म में यूथ कनेक्शन है. युवाओं को रिझाने वाली काफी चीजें हैं और फिर हिट गानों और हिट फॉर्मूले को आजमाया गया है. आलिया और वरुण की पिछली फिल्में काफी अच्छी गई हैं और स्टुडेंट ऑफ द ईयर के उनके साथी सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक विलेन तो 100 करोड़ रु. भी कमा चुकी है. ऐसे में अगर फिल्म ने यूथ के दिलों के तार छेड़ दिए तो फिल्म बड़ी हिट साबित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement