Advertisement

फिल्म रिव्यूः आमिर खान ने मचाई कमाल की धूम

बंदे हैं हम उसके, हम पर किसका जोर...वाकई आमिर खान पर किसी का जोर नहीं है और इसीलिए हर बार वह न सिर्फ हमें चौंकाते हैं, बल्कि उम्मीद से भर जाते हैं. धूम 3 जबरदस्त फिल्म है, ये कहना चलताऊ शब्दों से काम चलाने सा होगा. धूम 3 आमिर फिल्म है. हां ये कुछ ठीक लगता है. इसमें सब कुछ है, जिसकी उम्मीद आप इस छुट्टी सीजन के दौरान कर सकते हैं. कुर्सी से बांध देने वाले स्टंट सीन, दिमाग की बत्ती को लुप-झुप करने वाली स्क्रिप्ट और सीटीमार, चुम्मा उछाल आमिर एक्टिंग.

आमिर का कमाल है धूम3 आमिर का कमाल है धूम3
सौरभ द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

फिल्म रिव्यूः धूम 3
कलाकारः आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा
डायरेक्टरः विजय कृष्ण आचार्य
ड्यूरेशनः 2घंटे 52 मिनट
स्टारः 4.5

बंदे हैं हम उसके, हम पर किसका जोर...वाकई आमिर खान पर किसी का जोर नहीं है और इसीलिए हर बार वह न सिर्फ हमें चौंकाते हैं, बल्कि उम्मीद से भर जाते हैं. धूम 3 जबरदस्त फिल्म है, ये कहना चलताऊ शब्दों से काम चलाने सा होगा. धूम 3 आमिर फिल्म है. हां ये कुछ ठीक लगता है. इसमें सब कुछ है, जिसकी उम्मीद आप इस छुट्टी सीजन के दौरान कर सकते हैं. कुर्सी से बांध देने वाले स्टंट सीन, दिमाग की बत्ती को लुप-झुप करने वाली स्क्रिप्ट और सीटीमार, चुम्मा उछाल आमिर एक्टिंग. इतने पर ही बात नहीं रुकती. हमारे अर्जित सिने ज्ञान को चौंकाती हुई पब्लिक तब भी खूब हंसती है, जब पर्दे पर अली यानी उदय चोपड़ा हरकतें मारते हैं. फिल्म का बस एक गाना ऐसा है, जो न भी होता तो फर्क नहीं पड़ता. बाकी तो ये ऐसी धूम है, जो 300 करोड़ क्लब की शुरुआत नहीं करेगी, तो मुझे अचरज होगा. तो मेरी सलाह ये है कि रिव्यू पढ़ने के फौरन बाद टाइमिंग चेक करिए और हां, फिल्म के बारे में ज्यादा पढ़िए या डिस्कस मत करिए. सीक्रेट किल हो जाएगा.

Advertisement

धूम 3 शिकागो की कहानी है. यहां इकबाल नाम के एक भारतीय सज्जन हैं, जो ग्रेट इंडियन सर्कस चलाते हैं. सर्कस बदल रहा है और इकबाल वित्तीय संकट में हैं. बैंक वाले उनके जादू को नकार देते हैं और इकबाल ये सदमा झेल नहीं पाते. सदम से पैदा होता है सबक. निर्मोही बैंक को मिट्टी में मिलाने का. जिम्मा उठाता है इकबाल का बेटा, बहरुपिया, हंसोड़, करतबबाज साहिर.

साहिर सिर्फ बैंक से सिर्फ पैसे नहीं चुराता, उसकी प्रतिष्ठा को भी तबाही की हद तक लूट लेता है. और फिर हिंदी में एक संदेश छोड़ देता है. जाहिर है कि हिंदी है तो फिर हिंदुस्तानी पुलिस भी आएगी. यहीं एंट्री होती है जय दीक्षित और अली की. चोर-सिपाही का ये खेल चलता है और बीच में सर्कस की नटिनी यानी आलिया भी मुहब्बत के कुछ अंगारे उड़ेलती हैं इस धूम में. इस खेल में कौन जीतता है. ये अंत से तय हो सकता है. पर क्या वाकई अंत हार जीत का आखिरी तराजू होता है. इस फिल्म में कतई नहीं. बस इतना याद रखिए कि अंत भी फिल्म के ग्रैंड सीक्रेट की तरह ही नया और ताजा है.

Advertisement

धूम3 आमिर खान की फिल्म है. पूरी की पूरी. बाकी सब फुटकर हैं, जो बटुए की अगली पॉकेट में जिपबंद ही रहते हैं और वहीं ठीक लगते हैं.साहिर के व्यक्तित्व के दोहराव को उन्होंने जिस तरह से पर्दे पर जिया है. उसे देखकर यही लगता है कि आमिर जब कमर्शल सिनेमा भी करेगा, तो उसे क्लासी बना देगा. जय दीक्षित के रोल में अभिषेक बच्चन हैं तो, मगर एक कॉप की जो किलर ईस्टाइल होनी चाहिए, वह मिसिंग है. मगर ये धूम है और इसमें जय अली को नहीं बदला जा सकता शायद. उदय चोपड़ा के हिस्से ज्यादा फुटेज या कोई गाना नहीं आया है. है न राहत की बात. वैसे वह इतने भी बुरे नहीं थे अब तक. कटरीना कैफ के हिस्से ज्यादा कुछ नहीं था, डांस और मूव्स के अलावा और सिनेमा की ये शीला नाचती तो अच्छा हैं ही.

फिल्म के गाने मलंग-मलंग और कमली अच्छी टाइमिंग पर आते हैं और कोरियोग्राफी भी जबरदस्त है. तू है जुनून एक रोमांटिक नंबर है और ये एवरेज है. धूम का टाइटल सॉन्ग आखिर में आता है और तब तक आप इस फिल्म के जादुई सम्मोहन की गिरफ्त में होते हैं.फिल्म की कुछ लोकेशन स्तब्ध कर देने की हद तक खूबसूरत और रोमांचक हैं.

Advertisement

धूम 3 जरूर देखिए. मजा आएगा, नशा छाएगा और दिल मलंग हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement