Advertisement

Movie Review: सोचने पर मजबूर करती है इरफान की 'मदारी'

डायरेक्टर निशिकांत कामत ने इरफ़ान खान के साथ मिलकर फिल्म 'मुम्बई मेरी जान' बनायी थी, जिसकी काफी सराहना की गयी थी और अब लगभग 8 साल बाद इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से तैयार है 'मदारी ' के साथ, कैसी है यह फिल्म ,आइये समीक्षा करते हैं:-

मदारी मदारी
प्रियंका झा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

फिल्म का नाम : मदारी

डायरेक्टर: निशिकांत कामत

स्टार कास्ट: इरफ़ान खान , जिमी शेरगिल, विशेष बंसल, तुषार दल्वी

अवधि: 2 घंटा 13 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 3 स्टार

डायरेक्टर निशिकांत कामत ने इरफ़ान खान के साथ मिलकर फिल्म 'मुम्बई मेरी जान' बनायी थी, जिसकी काफी सराहना की गयी थी और अब लगभग 8 साल बाद इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से तैयार है 'मदारी ' के साथ, कैसी है यह फिल्म ,आइये समीक्षा करते हैं:-

Advertisement

कहानी :-
फिल्म की कहानी निर्मल कुमार (इरफ़ान खान) की है जो किन्ही कारणवश चीफ मिनिस्टर के बेटे को अगवा करता है , और उसके बाद पूरा सरकारी तंत्र चीफ मिनिस्टर के बेटे का पता लगाने में लग जाता है , अब निर्मल कुमार आखिरकार ऐसा क्यों करता है? और क्या उसे पकड़ पाने में सरकार समर्थ हो पाती है? इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा.

स्क्रिप्ट :-
फिल्मांकन के दौरान लोकेशंस भी काफी उम्दा हैं, और देश के रेगिस्तान से लेकर पहाड़ों तक कैमरे का काम काबिल ए तारीफ़ है. ख़ास तौर से रेगिस्तान में चल रहे एक कीडे के पैरों का सीन भी आपको आकर्षित कर जाता है.

अभिनय :-

फिल्म में इरफ़ान खान की मौजूदगी कई सारे दृश्यों को और भी जानदार बना देती है. उनकी आँखों के साथ ही लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो जाता है. साथ ही फिल्म में जिम्मी शेरगिल, विशेष बंसल, तुषार दल्वी और बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है.

Advertisement

कमजोर कड़ी:-
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लंबाई है, इंटरवल के बाद फिल्म काफी लंबी लगने लगती है, हालांकि क्लाइमेक्स अच्छा है. फिल्म की लंबाई को कम किया जाता, तो यह और भी ज्यादा क्रिस्प लगती.

संगीत :-
फिल्म का संगीत अच्छा है जो आपके भीतर के इमोशंस को बाहर लाने पर विवश करता है.सुखविंदर सिंह की आवाज में गाया हुआ गीत फिल्म में कई बार आता है जो सीन की गंभीरता को सहज बनाता है.

क्यों देखें :-
इरफ़ान खान के बड़े फैन हैं,साथ ही मुद्दों पर आधारित फिल्में पसंद करते हैं तो एक बार अवश्य देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement