Advertisement

फिल्म रिव्यूः सलमान खान की आम आदमी फिल्म ‘जय हो’ में है सिनेमा का हर चटखारेदार मसाला

2006 में आई तेलुगु फिल्म स्टालिन के आधार पर बनी हिंदी फिल्म जय हो में सब कुछ है. एक्शन, रोमांस, डांस, कॉमेडी, इमोशन, देशभक्ति, विचार, थ्रिल, शेर की दहाड़, बहन की पुकार, बच्चे का प्यार, कमजोर की पुकार, पहले बिंदास और फिर शर्मीली नायिका का इजहार. तो आइए एक एक कर सलमान खान के इन तमाम भावों का आचमन करते हैं.

फिल्म जय हो में सलमान खान एलिमेंट की भरमार है फिल्म जय हो में सलमान खान एलिमेंट की भरमार है
सौरभ द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

फिल्म रिव्यूः जय हो
स्टारः सलमान खान
एक्टरः तब्बू, डेजी शाह, डैनी, सना खान, जिनेलिया डिसूजा, सुनील शेट्टी. मुकुल देव, महेश ठाकुर, अश्मित पटेल, यश टोंक, मोहनीश बहल, महेश मांजरेकर, आदित्य पंचोली, पुलकित सम्राट, ट्यूलिप जोशी, वरुण वडोला, नौहीद साइरस, विकास भल्ला, ब्रूना अब्दुल्ला, सुदेश लहरी, नादिरा बब्बर और नमन जैन
ड्यूरेशनः 2 घंटा 15 मिनट

रेटिंग: सलमान खान अब हिंदी सिनेमा के रजनीकांत हैं. जोक्स बनने शुरू नहीं हुए तो क्या हुआ. आज से सलमान भाई की फिल्में स्टारप्रूफ.

Advertisement

सलमान खान के दोस्त और 'सूसू पार्टनर' आमिर खान ने कुछ महीने पहले 'एजेंडा आज तक' में सही ही कहा था. हम सब स्टार कहां. स्टार तो एक ही है. सलमान खान. वो चश्मा उल्टा लगा ले. तौलिया हिला दे या फिर शर्ट फाड़ दे, सब कुछ अदा में तब्दील हो जाता है. पब्लिक लट्टू हो जाती है. उसे किसी कहानी किसी स्टार की जरूरत नहीं. इतना काफी है या और भी डिस्क्लेमर चाहिए इस रिव्यू को पढ़ने से पहले.

2006 में आई तेलुगु फिल्म स्टालिन के आधार पर बनी हिंदी फिल्म 'जय हो' में सब कुछ है. एक्शन, रोमांस, डांस, कॉमेडी, इमोशन, देशभक्ति, विचार, थ्रिल, शेर की दहाड़, बहन की पुकार, बच्चे का प्यार, कमजोर की पुकार, पहले बिंदास और फिर शर्मीली नायिका का इजहार. तो आइए एक एक कर इन तमाम भावों का आचमन करते हैं.

Advertisement

ये कहानी है जय अग्निहोत्री की, जो फौज में थे. किसी कारणवश, जो आप फिल्म देखकर जानेंगे, वह फौजी से सिविलियन लाइफ में लौट आए. मगर देशभक्ति अब भी ठूंस-कूटकर भरी है. कुछ भी गलत होता है, उसे सही करने लगते हैं. इस काम में उनके साथ हैं दो चंगू-मंगू, जिनमें एक है डॉक्टर, दूसरा कुछ कॉरपोरेट नौकरी वाला दिखता है. भावुक, संवेदनशील और मजबूत बहन गीता भी है. शंख की तरह 'जय हो' की जिंदगी में कर्तव्य की गूंज पैदा करती. गीता का एक प्यारा बेटा है. कॉमेडी की तमाम गुंजाइशें पैदा करता.

हां, तो जय है, खुशहाल है. मगर उसे लगता है कि आसपास कितना कुछ गलत हो रहा है, कोई कुछ करता क्यों नहीं. फिर वही करता है. एक मंतर देता है. किसी की मदद करो. जब वो थैंक्यू बोले, तो कहो, थैंक्यू मत बोलिए. बस तीन लोगों की मदद कर दीजिए. और उन तीन लोगों से कहिए कि वो भी किसी तीन की मदद करें. तो ये 'एमवे' नेटवर्क टाइप की अच्छाई की चेन है, जिसे जय चलाना चाहता है. चाहता है, से याद आया, एक पिंकी पड़ोसन भी है, जो जय से प्यार करती है. नायक का चरित्र तभी पूरी तरह चित्रित होता है, जब खलनायक भी हो. और चूंकि यहां सलमान खान हैं, इसलिए खलनायकों की फौज चाहिए. एक को छोड़ बाकी बुरे पुलिसवाले, कटखनी होम मिनिस्टर की बेटी, बदमाश मिनिस्टर, उसका क्लाइमेक्स फाइट के लिए सिक्स पैक्स वाला बेटा, लुच्चा दामाद और भी कुछ जिले की टॉप टेन क्राइम लिस्ट वाले गुंडे. जय अपने संकल्प, सूझबूझ और साहस के दम पर इन सभी को परास्त करता है. आखिर में भीड़ जिसे प्यार से जनता कहते हैं, न्याय करती है. लोग अच्छाई की कसमें खाते हैं. चेन बनाते हैं और देश को फिर से महान बनाते हैं.

Advertisement

फिल्म में एक्शन बहुत है और बेहतरीन है. अंग्रेजी फिल्में ताकने वालों के कहे पर न जाएं. हफ्ता खर्च कर देंगे वो ये बताने में कि फलाना सीन 'ट्रांसपोर्टर' सीरीज से लिया है और ढिकाना 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से. और भगवान कसम, आखिर में जब सलमान कमीज फाड़कर फाइट करता है, तो फूं फां हो जाती है. मतलब 20 साल से ये ट्रिक काम कर रही है. है न कमाल. और इस बार तो शेर की दहाड़ भी है बेट्टे.

फिल्म में गाने हैं और नाच भी है. सलमान नाचते हैं तो आम आदमी का ख्याल रखते हैं. मुश्किल स्टेप्स नहीं होते. मतलब गली मोहल्ले के लौंडे रंगीन कांच के फ्लोर वाले डीजे पर उन्हें अच्छे से उतार सकें. इस टाइप के होते हैं. यहां भी हैं. दो ठो लव सॉन्ग भी हैं. नुक्कड़ के रंगीन पान भंडार के डेक पर बजने के लिए. और जाहिर है कि चौराहे पर बजने हैं, तो इसमें 'नैना, मार डालेंगे' जैसे अनिवार्य भाव और व्यंजनाएं आनी बनती हैं.

कहानी में रफ्तार है. खूब सारे जोक्स हैं. चड्ढी जोक इज वेरी फनी. यू नो.

डेजी शाह ने बतौर हीरोइन वही किया है जो सलमान की फिल्म में किया जा सकता है. तब्बू को अरसे बाद मेनस्ट्रीम फिल्म के पर्दे पर देखकर अच्छा लगा. बाकी सब फर्स्ट क्लास है. चिल्लर पार्टी फेम बच्चे नमन जैन ने फिर से अच्छी एक्टिंग की है.

Advertisement

'जय हो' अच्छाई को प्रचारित करती फिल्म है. यह आम आदमी के आहत मान को सहलाती है. आजकल की राजनीति की तरह. पर इसमें कुछ अराजकता भी है. मसलन, आखिर में फौज भी मैदान में आ जाती है. पर सिनेमा है, वह भी सलमान भाई का, तो ये सब मामूली और कम काबिले गौर चीजें हैं.

जय हो देखिए, अगर सलमान खान के फैन हैं. मसाला फिल्मों के फैन हैं. परंपरागत हिंदी सिनेमा के फैन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement