Advertisement

5 फिल्मी रोल जिनमें फिट बैठ सकती हैं शशिकला

जानिए किन 5 फिल्मी रोल में शशिकला फिट बैठ सकती हैं

फिल्मी रोल में शशिकला ! फिल्मी रोल में शशिकला !
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

तमिलनाडु में एआईडीएमके के विधायक दल की नेता चुनी गईं शशिकला के बारे में काफी कुछ लिखा जा चुका है. अब वह राज्य की मुख्यमंत्री बन सकती हैं. ऐसे में हाल की कुछ घटनाओं के मद्देनजर आइए देखते हैं कि किन 5 फिल्मी रोल में शशिकला फिट बैठ सकती हैं.

अमैधी पडाई की अमावसई के रोल में
1. तमिल फिल्म अमैधी पडाई (Amaidhi Padai) के अमावसाई के रोल में शशिकला बेहद फिट बैठती हैं. दोनों में समानता ये है कि एक वक्त में अमावसाई और शशिकला पावरफुल राजनेता के करीब रह चुकी हैं. इसके अलावा अमावसाई ने अपने ही नेता को गद्दी से उतार तक खुद पद हासिल किया था.

Advertisement

2. चंद्रमुखी की गंगा
जयललिता के निधन के बाद जिस तरह से शशिकला से जुड़ी चीजें बदली हैं, ऐसे में चंद्रमुखी की गंगा के रोल में भी वह फिट बैठती हैं. फिल्म में गंगा खुद की कल्पना चंद्रमुखी के तौर पर करती हैं. फिल्म में एक फेमस डायलॉग भी है जिसमें कहा गया है - गंगा चंद्रमुखी की तरह पोज देती है... और फिर गंगा चंद्रमुखी बन जाती हैं.

3. पुधुपेट्टाई की कोक्की कुमार की तरह
तमिल सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक पुधुपेट्टाई में एक गैंगस्टर कोक्की कुमार की कहानी है. हालांकि, आपको आश्चर्य हो सकता है कि शशिकला के कैरेक्टर से इसका क्या संबंध. लेकिन फिल्म देखने पर आपको मालूम चलेगा कि दोनों कैरेक्टर के दिमाग में एक सी ही चीजें चल रही होती हैं.

4. सथुरंगा वेट्टाई में गाधी बाबू की तरह
शशिकला एक छोटे शहर से आती हैं. शशिकला के कई संबंधी एआईएडीएमके में प्रमुख पदों पर हैं. उन पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप भी लगे हैं. ऐसे में फिल्म के गांधी बाबू के रोल में भी शशिकला बेहद सही हो सकती हैं.

Advertisement

5. बाहुबली के कटप्पा के रोल में
चूंकि शशिकला पर कई विवादास्पद आरोप भी लगे हैं. जयललिता की मौत पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि क्या जयललिता को शशिकला ने मारा? ऐसे में बाहुबली फिल्म के कटप्पा के रोल में भी शशिकला फिट हो सकती हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement