Advertisement

रणबीर की फिल्म 'रॉय' का पहला गाना 'सूरज डूबा है यारों' रिलीज

रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म 'रॉय' का पहला गाना 'सूरज डूबा है यारों' रिलीज कर दिया गया है. यह एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में जैकलीन फर्नांडीस जमकर थिरकी हैं.

फिल्म 'रॉय' में जैकलीन फर्नांडीस फिल्म 'रॉय' में जैकलीन फर्नांडीस
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म 'रॉय' का पहला गाना 'सूरज डूबा है यारों' रिलीज कर दिया गया है. यह एक पार्टी सॉन्ग है. इस गाने में जैकलीन फर्नांडीस जमकर थिरकी हैं.

'सूरज डूबा है यारों, दो घूंट नशे के मारो, गम तुम भूला दो सारे संसार के', इस गीत के बोल का मैसेज भी साफ है, मतलबी होकर इन्जॉय करें. गाने में तीनों ही कलाकार नजर आ रहे हैं, वैसे विजुअल लव ट्रैंगल की ओर इशारा कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म 13 फरवरी 2015 को रिलीज होगी. टी सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म को विक्रमजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रोमांस, एक्शन और थ्रिल है.

Advertisement

वीडियो देखें

फिल्म का मुख्य किरदार 'रॉय' यानी रणबीर कपूर , जो पेशे से चोर है पर बेहद ही शांत और रिजर्व्ड किस्म का है. वह आयशा यानी जैकलीन फर्नांडिस को अपना दिल दे बैठता है. आयशा फिल्म मेकर कबीर यानी अर्जुन रामपाल के क्रू से जु़ड़ी हुई हैं, जो केसेनोवा किस्म का है. वह पर्दे पर रॉय की जिंदगी को उतारना चाहता है.

इनपुट- आरजे आलोक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement