Advertisement

अमिताभ बच्चन की फिल्‍म 'शमिताभ' का ट्रेलर लॉन्च

अम‍िताभ बच्‍चन, धनुष और अक्षरा हसन स्‍टारर फिल्‍म 'शमिताभ' का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

अम‍िताभ बच्‍चन, धनुष और अक्षरा हसन स्‍टारर फिल्‍म 'शमिताभ' का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है.

फिल्‍म के ट्रेलर में बिग बी की एक्टिंग और उनकी इंटेंस लुक वाकई काबिले तारीफ है. फिल्‍म में कई रूप बदलने वाले धनुष भी इंट्रेस्टिंग किरदार में नजर आ रहे हैं. बात की जाए अक्षरा की तो इस फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही अक्षरा हसन भी काफी क्‍यूट नजर आ रही हैं. लेकिन तीनों का किरदार ट्रेलर में सस्‍पेंस बनाए रखता है. तीनों स्‍टार्स के मिक्‍सचर की यह पिक्‍चर बॉक्‍स ऑफिस पर 6 फरवरी को रि‍लीज होने जा रही है.

Advertisement

'चीनी कम' और 'पा' जैसी फिल्म के बाद आर. बाल्की की यह तीसरी फिल्‍म है जिसमें अमिताभ अभिनय कर रहे हैं.

देखें फिल्‍म शम‍िताभ का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement