Advertisement

BJP में शामिल हुईं एक्ट्रेस रिमी सेन, बोलीं- हर किसी को खुश नहीं कर सकती सरकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन और भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशि‍श खान आज भाजपा में शामिल हो गई हैं.

रिमी सेन रिमी सेन
वन्‍दना यादव/बृजेश पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

बॉलीवुड अदाकारा और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं रिमी सेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. इन्हीं के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस-मॉडल कशि‍श खान ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है. रिमी सेन ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं और उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वो उसे निभाएंगी.

 

'हर किसी को संतुष्ट नहीं कर सकती सरकार'
बीजेपी में शामिल होने के बाद रिमी सेन में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शाहररुख खान पर किए गए कमेंट पर कहा कि नहीं पता उन्होंने क्या कहा है. उनकी राय हो सकती है. हर कोई अपनी राय रखने का हकदार है. नहीं कहा जा सकता कि ये असहिष्णुता पर हुई बहस का नतीजा है या नहीं. यह काफी संवेदनशील है. लेकिन एक बात है कि सरकार सभी को संतुष्ट नहीं कर सकती. ऐसे लोग होंगे, जो आपके विरोध में और नाराजगी व्यक्त करेंगे. सरकार जो कुछ भी कर सकती है, वो करती है.

Advertisement

विजयवर्गीय ने शाहरुख को बताया दाऊद
कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को शाहरुख की तुलना दाऊद इब्राहिम से भी की थी. फिल्म रईस के प्रमोशन में जुटे शाहरुख के लिए उनके फैन्स की भीड़ पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता ने कहा था कि दाउद भी सड़क पर उतर आएं तो भीड़ जमा हो जाएगी. इसके साथ ही वड़ोदरा घटना का जिक्र करते हुए इसके लिए भी शाहरुख खान को जिम्मेदार बताया है. आपको बता दें कि फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान कल वडोदरा में भीड़ में एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अब उसी पर कैलाश विजय वर्गीय निशाना साध रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी पार्टी के ऑफिस में कैलाश विजयवर्गीय से मिले, लेकिन ये साफ नहीं हुआ है कि वो बीजेपी में शामिल हुए हैं कि नहीं.

 

Advertisement

घायल वंस अगेन के बाद अब सनी देओल भैयाजी सुपरहिट की शूटिंग में बिजी

कुछ दिन पहले आई खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की बातें कही-सुनी जा रही थीं. इस बीच अर्जुन रामपाल पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान और नोटबंदी अभियान की प्रशंसा करते देखे गए और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करने गए वहीं जैकी श्रॉफ के भी बीजेपी दफ्तर में शामिल होने की खबरें आ रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement