Advertisement

‘उड़ता पंजाब’ मामले की HC में कल होगी सुनवाई, महेश भट्ट बोले- सऊदी नहीं बन सकता भारत

विवादों में फंसी अपनी फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर अनुराग कश्यप बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है. अब गुरुवार को सुनवाई होगी.

उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर
सूरज पांडेय
  • मुंबई,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

विवादों में फंसी अपनी फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर अनुराग कश्यप बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है. अब गुरुवार को सुनवाई होगी.

निहलानी का क्या है कहना?
इस मसले पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म पर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. यह सब कुछ अनुराग कश्यप का पब्लिसिटी स्टंट है. फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी गई है. फिल्म में 89 कट की बात नहीं की गई है. मैंने अनुराग से बात नहीं की है. फिल्म में कट पैनल सदस्यों की सलाह पर निर्भर करता है. अनुराग की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.

Advertisement

वहीं फिल्मकार महेश भट्ट ने इस विवाद पर कहा कि भारत सऊदी अरब नहीं बन सकता है, हम अनुराग कश्यप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

पढ़ें: किस-किस फिल्म से हुई सेंसर बोर्ड को परेशानी

सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के नाम से पंजाब शब्द हटाने पर फिल्मकार अशोक पंडित ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब ' फिल्म के नाम से 'पंजाब' शब्द को हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म पर 89 कट भी चलाए. कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. कमेटी का मानना है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.

इन तमाम बातों को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने मंगलवार को ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement