Advertisement

Film Wrap: विराट-अनुष्का का फनी वीडियो वायरल, तेलुगू इंडस्ट्री की मदद को आगे आए अमिताभ

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. लॉकडाउन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन साउथ इंडस्ट्री की मदद को आगे आए हैं.

अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. लॉकडाउन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन साउथ इंडस्ट्री की मदद को आगे आए हैं.

...जब विराट से बोलीं अनुष्का- 'ऐ कोहली... क्या कर रहा है, चौका मार ना'

अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में ही बंद हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी आइसोलेशन में अलग-अलग तरीके आजमा कर रहने की कोशिश कर रही है. विराट और अनुष्का कुकिंग, सफाई और बोर्ड गेम्स खेलकर अपना समय काट रहे हैं. ऐसे में अब अनुष्का शर्मा ने एक और मजेदार वीडियो शेयर कर दिया है.

Advertisement

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता हॉलीवुड एक्टर ब्रायन डेनेहे का 81 वर्ष की उम्र में निधन

हॉलीवुड के फेमस एक्टर ब्रायन डेनेहे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे 81 वर्ष के थे. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में बढ़िया काम कर नाम कमाया था. इसके बाद उन्होंने स्टेज प्ले भी किए, जिन्हें खूब पसंद किया गया. ब्रायन डेनेहे की मौत कनेटीकट के न्यू हेवन में बुधवार रात को हुई. उनकी बेटी एलिजाबेथ डेनेहे ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है.

तेलुगू इंडस्ट्री की मदद को आगे आए अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी ने कहा शुक्रिया

कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. कुछ समय पहले ही ये लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसकी वजह से दिन की कमाई पर निर्भर रहने वाले वर्कर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनके पास मौजूदा समय में आय का कोई श्रोत ना होने के कारण दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हो गया है.

Advertisement

4424 दिन से अमिताभ बच्चन कर रहे हैं ये काम, सोशल मीडिया पर किया शेयर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में तो काफी समय से सक्रिय है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी एक दशक से ज्यादा समय की हो गई है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने से काफी पहले ही अमिताभ बच्चन का अपना ब्लॉग है और वे रोज इस ब्लॉग के जरिए अपने मन की बात प्रशंसकों के साथ शेयर करते हैं. 17 अप्रैल, 2020 को अमिताभ बच्चन के ब्लॉग के 12 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ गूफी फोटोज के साथ प्रशंसकों से ये खुशी साझा की है.

लॉकडाउन में पैपराजी हुए बेरोजगार, मदद को रोहित के बाद ऋतिक ने बढ़ाया हाथ

कोरोना वायरस ने देशभर के लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. जहां टीवी और फिल्म इंडस्ट्री बंद है वहीं इसमें काम करने वाले कई दिहाड़ी मजदूरों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. लेकिन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पैपराजी के भी बहुत से लोग हैं जिनकी नौकरी चली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement