Advertisement

Film Wrap: 1 इन्स्टा पोस्ट पर 3 करोड़ वसूलते हैं विराट, सलमान की फिल्म का 'प्रोमो' लीक

कमाई के मामले में सबको पछाड़ेगी ये जोड़ी, 1 इन्स्टा पोस्ट पर 3 करोड़ वसूलते हैं विराट, जानें शादी के बाद जानें कितने करोड़ नेट वर्थ होने वाली है इस कपल की. वहीं बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान गूगल ट्रेंड में टॉप एंटरटेनर्स में दूसरे नंबर पर छाईं.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

कमाई के मामले में सबको पछाड़ेगी ये जोड़ी, 1 इन्स्टा पोस्ट पर 3 करोड़ वसूलते हैं विराट, जानें शादी के बाद जानें कितने करोड़ नेट वर्थ होने वाली है इस कपल की. वहीं बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान गूगल ट्रेंड में टॉप एंटरटेनर्स में दूसरे नंबर पर छाईं.

सबको पछाड़ेगी ये जोड़ी, 1 इन्स्टा पोस्ट पर 3 करोड़ वसूलते हैं विराट

Advertisement

इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की चर्चाओं में है. ये कपल हनीमून के लिए इटली रवाना हो चुका है. इस बीच दोनों की शाही शादी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. ये कपल एक बड़ा ब्रांड भी है. उन्होंने अपनी शादी के कुछ राइट्स करोड़ों में बेचे हैं. आइए जानते हैं राइट्स कितने में बिका, एक इन्स्टा पोस्ट के लिए कितनी कीमत वसूलते हैं विराट कोहली, क्या है इस कपल की कुल संपत्ति...

टाइगर जिंदा है का प्रोमो 'लीक', भेड़िए से फाइट करते दिखे सलमान खान

सलमान खान इसी महीने 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर आगाज करने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के एक स्टंट सीन का प्रोमो रिलीज किया गया है. यह सीन बेहद खतरनाक है. अभी तक फिल्मों में हॉलीवुड की फिल्मों में आपने स्टार्स को भेड़ियों से लड़ते देखा होगा. लेकिन अब यह बॉलीवुड में सलमान खान इस सीन को अंजाम देंगे.

Advertisement

बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'

साल 2017 खत्म होने वाला है. उससे पहले गूगल की टॉप ट्रेंडिंग कैटेगरी लिस्ट सामने आ गई है. टॉप एंटरटेनर की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है. वह है बिग बॉस की बिंदास और बोल्ड कंटेस्टेंट अर्शी खान का. उन्होंने इस लिस्ट में दूसरी पॉजिशन हासिल की है. सनी लियोनी के बाद अर्शी का नाम है. यह अर्शी के लिए खुशखबरी से कम नहीं हैं. आखिर हो भी क्यों ना उन्होंने बिग बॉस में मौजूद एक से एक मजबूत और पॉपुलर सेलेब्स को तगड़ा कॉम्पटिशन दिया है. ये इस बात का भी सबूत है कि बिग बॉस के बाहर अर्शी के बारे में लोग जानकारियां हासिल करना चाहते हैं.

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी हुईं प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

बिग बॉस 11 के घर में चल रहे लग्जरी टास्क बजट में बीबी लैब तैयार की गई है जिसमें ‘रोबोट और कर्मचारी’ की दो टीम बनाई गई हैं. एक टीम को रोबोट बनना था और दूसरी टीम को रोबोट से इमोशन निकलवाने थे. इस टास्क में पुनीश शर्मा साइंटिस्ट और कार्य के संचालक बनाए गए थे. इस टास्क के दौरान घरवालों ने प्रॉप यूज करके दूसरी टीम के रोबोट बने कंटेस्टेंट को हंसाने का काम किया जिसमें प्रियांक शर्मा का लुक सबसे ज्यादा फनी और हंसाने वाला था.

Advertisement

Birthday मनाने थाईलैंड पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की PHOTOS

टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी 14 दिसंबर को 33 साल की हो जाएंगी. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने पति विवेक दहिया के साथ पहले से थाईलैंड पहुंच चुकी हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होलीडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 'दिवेक' के नाम से मशहूर ये फेमस कपल टीवी की दुनिया का चहेता है.

फिल्म रिलीज के बाद ऐसे गायब हो जाएंगे सलमान, ये है बर्थ डे प्लान

बॉलीवुड के दबंग खान का हर बार अपना जन्मदिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ ग्रैंड पार्टी करते हुए मनाते हैं. हर साल की इस तरह भी सलमान अपना जन्मदिन कैसे मनाएंगे इस बात का सभी को इंतजार है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके बर्थ डे प्लान के बारे में पूछा गया. उनका जवाब था कि मैं इस बार कोई पार्टी प्लान नहीं कर रहा. बस परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान है. हालांकि वे परिवार के साथ कहां घूमने जाएंगे यह साफ नहीं हो सका है.

इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट, हितेन-शिल्पा निशाने पर

बिग बॉस 11 का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चलेगी और कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. घर में इस समय दो टीम बनी हुई हैं. टीम हिना और टीम विकास और दोनों ही टीमों से दो-दो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में गए हैं.

Advertisement

सुपर ब्रांड बन जाएंगे विराट-अनुष्का, 2 साल में 1000 CR होगी प्रॉपर्टी

शादी से पहले अपने कई एड के जरिए वेडिंग गोल्स को लेकर फैन्स को बेचैन करने वाले कपल की सीक्रेट शादी ग्लैमर वर्ल्ड में साल की सबसे चर्चित खबर है. ना सिर्फ फैन्स बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के चर्चे हैं. पहले से ही अपनी अपीयरेंस और एड्स की बदौलत यंग जेनरेशन का फेवरेट कपल बनी ये जोड़ी अब वि‍ज्ञापन वर्ल्ड का भी 'सुपर ब्रांड' बनने वाला है. आइए जानते हैं कैसे ये कपल अगले दो सालों में सुपर ब्रांड बन जाएगा...

नागिन 3 में नजर आएंगी टीवी की ये दो मशहूर बहुएं

छोटे पर्दे के धमाकेदार शो नागिन 3 में जल्द ही लीड एक्ट्रेस कौन होगा, इस सवाल पर सस्पेंस खत्म होने वाला है. कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने यह राज खोला था कि इस बार सीरियल में एक नहीं दो नागिन होंगी. मीडिया में चली रही खबरों की मानें तो मौनी रॉय की जगह नागिन के किरदार में 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और 'कूबूल है' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आने वाली हैं. खबर है कि करणवीर बोहरा से मेल किरदार के लिए संपर्क किया गया है. आपको बता दें कि नागिन के किरदार के लिए पहले दो लोगों का नाम सामने आ रहा था, जिनमे संजीदा शेख और क्रिस्टल डिसूजा का नाम सबसे पहले था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement