Advertisement

Film wrap: एक्टर भी बनाते हैं प्रोड्यूसर से संबंध: एकता, एमी का बॉयफ्रेंड है 3600 करोड़ का वारिस

टीवी क्वीन एकता कपूर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, कहा- काम पाने के लिए प्रोड्यूसर्स भी बनाते हैं संबंध. वहीं एमी जैकसन की जिंदगी में आया एक शख्स, 3600 करोड़ का वारिस है ये शख्स. एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास, जानें:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

टीवी क्वीन एकता कपूर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, कहा- काम पाने के लिए प्रोड्यूसर्स भी बनाते हैं संबंध. वहीं एमी जैकसन की जिंदगी में आया एक शख्स, 3600 करोड़ का वारिस है ये शख्स. एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास, जानें:

एकता बोलीं- काम पाने के ल‍िए एक्टर भी प्रोड्यूसर से संबंध बनाते हैं

हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर यौन शोषण के आरोप का मामला पिछले साल खबरों में रहा. अब बॉलीवुड में भी कई हार्वी विंस्टीन मौजूद होने का सवाल सबकी जुबां पर है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान एकता कपूर ने इस बारे में अपनी राय दी.

Advertisement

एमी का बॉयफ्रेंड है 3600 करोड़ का वारिस, काट चुके हैं 6 माह की जेल

ब्रिटिश एक्टर और मॉडल एमी जैक्सन की कई तस्वीरें चर्चा में हैं. इनमें वे अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. जॉर्ज भी विदेशी मूल हैं. उनका हॉलीवुड से गहरा वास्ता है. जानिए आखिर कौन हैं एमी के बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू?

तू सूरज मैं सांझ पियाजी में होगी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

सीरियल 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में जल्द एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है. फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कंगना शर्मा जल्द 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में दिखेंगी.

PNB फ्रॉड केस पर ऋषि‍ कपूर- सिर्फ नीरव ही नहीं, शामिल होंगे और भी बड़े नाम

देश में अब तक कि सबसे बड़ी बैंक लूट कहे जा रहे PNB फ्रॉड मामले की उद्योग जगत से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक चर्चा है. करीब 11,300 करोड़ रुपये के लोन से जुड़े फ्रॉड केस को लेकर एक्टर ऋषि‍ कपूर ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में नीरव मोदी के साथ कई और बड़े नामों के शामिल होने पर अंदेशा जताया है.

Advertisement

करण की स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में होगी ये सिंगर, जानें क्यों हैं फेमस

करण जौहर लंबे समय से अपनी सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सीक्वल के लिए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इस फिल्म की कास्ट‍िंग को लेकर मामला अटका था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि तीनों लीड एक्टर फाइनल हो चुके हैं.

अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ ऐसे पार्टी कर रही हैं सुहाना, देखें PHOTO

ये बात सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते हुए या मूवी के लिए जाते हुए देखा जाता है. संजय कपूर ने शुक्रवार को सुहाना और शनाया की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- दोनों बहुत जल्दी बड़ी हो गईं.

Aiyaary Movie Review: मनोज की उम्दा एक्टिंग, कमाल की है फिल्म

नीरज पांडे ने वेडनेसडे, बेबी, स्पेशल छब्बीस, एम एस धोनी की बायोपिक जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. उनकी कहानियों की खासियत ये रहती कि वो लीक से हटकर रहती हैं. इसी बीच नीरज ने अय्यारी फिल्म बनाई है जिसमें पहली बार मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आ रही है. पहले ये फिल्म रिपब्लिक डे पर आने वाली थी लेकिन पैडमैन से क्लैश से बचने के लिए फिल्म को 9 फरवरी से आगे बढ़ाकर 16 फरवरी कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement