Advertisement

Film Wrap: मुंबई बारिश से बॉलीवुड बेहाल, अक्षय की 'टायलेट' तोड़ेगी शाहरुख का रिकॉर्ड

मुंबई में मॉनसून की वजह से पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात, शाहरुख के ऑफिस के साथ साथ अमिताभ के घर जलसा के बाहर भी भरा पानी. बॉलीवुड ने मॉनसून से बिगड़े मुंबई के मिजाज पर किए ट्वीट. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी. पढ़े बॉलीवुड में और भी क्या रहा खास

शाहरुख खान और अक्षय कुमार शाहरुख खान और अक्षय कुमार
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

मुंबई में मॉनसून की वजह से पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात, शाहरुख के ऑफिस के साथ साथ अमिताभ के घर जलसा के बाहर भी भरा पानी. बॉलीवुड ने मॉनसून से बिगड़े मुंबई के मिजाज पर किए ट्वीट. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी. पढ़े बॉलीवुड में और भी क्या रहा खास:

मुंबई बारिश: अभि‍षेक बच्चन ने ली चुटकी तो आलिया ने दी ये खास सलाह

Advertisement

मुंबई मॉनसून ने जैसे ही दस्तक दी है पूरी मुंबई नगरी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार मुंबई के लोग अपने अपने अंदाज में शहर में जगह जगह भरे पानी की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं. ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड हस्तियां भी मुंबई में मॉनसून से बने बाढ़ जैसे हालात के बारे में सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा गुल पनाग फैन्स को ट्वीट के जरिए कह रही हैं कि अगर कोई अपने घर की और लौट रहा है तो वह घर में कम से कम एक दिन के खाने और पानी का बंदोबस्त करता चले. गुल पनाग ने एक तस्वीर शेयर करके भी मुंबई में भारी बारिश होने की जानकारी अपडेट की है. बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने बारिश की वजह से बाल बाल बची एक कार का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अरमान ने फैन्स को इस भारी बारिश में सेफ रहने के लिए कहा है. इसके अलावा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी ट्वीट करके फैन्स से सुरक्षि‍त रहने की गुजारिश की है.

Advertisement

केबीसी 9 में पहले सवाल पर ही बर्बाद हो गईं 2 लाइफलाइन, 45 सेकेंड में देना है जवाब?

 

अक्षय कुमार की 'टॉयलेट' की कमाई 129 करोड़, क्या शाहरुख का टूटेगा रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद थी. और बाहुबली-2 के बाद चल रहा फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला इस फिल्म से टूट भी गया. टॉयलेट एक प्रेम कथा ने तीसरे वीकेंड तक 129 करोड़ की कमाई कर ली है. 2017 की शुरुआत में आई रितिक रोशन की काबिल की कमाई से अक्षय कुमार की ये फिल्म आगे निकल गई है. बता दें कि काबिल का लाइफटाइम कलेक्शन 126 करोड़ का रहा था. इसी के साथ 129 करोड़ की कमाई के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार कर गया है. वहीं काबिल की टक्कर में आई शाहरुख खान की फिल्म रईस का लाइफटाइम कलेक्शन 139 करोड़ का रहा था. ऐसे में अभी भी थिएटर्स पर चल रही टॉयलेट एक प्रेम कथा इस फिल्म को पीछे छोड़ सकती है. इस फिल्म की कमाई की गुंजाइश अभी गुरुवार तक बाकी है. ऐसे में 10 करोड़ का आंकड़ा पार करना अक्षय की फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. शाहरुख खान की रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ की कमाई की थी. आंकड़ों के हिसाब से 2017 की अभी तक की ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. इससे आगे बाहुबली-2 का हिंदी वर्जन है. और अगर बाहुबली-2 को साउथ की फिल्म माना जाए तो इस हिसाब से 2017 की अब तक की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म देने का रिकॉर्ड शाहरुख खान के पास है. ऐसे में अगर 'टॉयलेट' की कमाई रईस से ज्यादा हो जाती है तो बेशक अक्षय कुमार के लिए ये बड़ी उपलब्ध‍ि होगी. हालांकि एयरलिफ्ट से लेकर टॉयलेट एक प्रेम कथा तक- 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में वह अब तक दे ही चुके हैं.

Advertisement

जूली- 2 का ट्रेलर रिलीज: फिल्म में दिखेगा साउथ की सनसनी राय लक्ष्मी का बोल्ड अवतार

Newton: कम बजट में बनी है ये फिल्म, धमाकेदार है ट्रेलर

हाल ही में फिल्म बरेली की बर्फी में नजर आए एक्टर राजकुमार राव की अगली फिल्म न्यूटन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये फिल्म महान सर इसाक न्यूटन की जिंदगी पर बेस्ड हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि ये न्यूटन जरा हट के है. दरअसल इस फिल्म में रा‍जकुमार राव का नाम न्यूटन है और वह भी एक ऐसा कमाल करके दिखाते हैं जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. न्यूटन फिल्म की कहानी देश में वोटिंग के महत्व को बयां करती है. फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव को नक्सल प्रभावित एक इलाके में वोटिंग कराने का जिम्मा सौंपा जाता है, नक्स‍ल अटैक की वजह से इस इलाके में पहले कभी कोई वोटिंग सफल नहीं हो पाई है. लेकिन राजकुमार किस तरह इमानदारी बेखौफ अंदाज में इस जिम्मेवारी को पूरा करते हैं इसी पर बेस्ड है न्यूटन की कहानी. फिल्म के ट्रेलर शानदार है जिसमें फिल्म के बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स को शामिल किया गया है. ट्रेलर के शुरुआती सीन को देखते ही इस बात का अंदाजा हो जाता है कि फिल्म मजेदार होगी.

Advertisement

Aksar 2 Trailer: फिर बेडसीन्स देती नजर आईं जरीन, क्रिकेटर श्रीसंत की झलक भी देखें

बॉलीवुड की नई बोल्ड हसीना का टैग अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान की फिल्म 'अक्सर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जरीन खान एक बार फिर बोल्डनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. बोल्ड सीन्स के लिए अपनी पिछली फिल्म हेट स्टोरी 3 से मशहूर हुईं जरीन खान फिल्म अक्सर 2 में भी कई बैड सीन्स देती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में उन्हें एक्टर अभि‍नव शुक्ला के साथ लव मेकिंग सीन्स में देखा जा सकता है. फिल्म में मिसेज खंबाटा (लिलेट दुबे) की केयर टेकर के किरदार में नजर आ रहीं जरीन खान के किरदार में कुछ नयापन नजर नहीं आ रहा है. इरॉटिक फिल्म अकसर 2 इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी स्टारर फिल्म अकसर की सीक्वल है. लेकिन अकसर वाला चार्म दूर दूर तक अकसर 2 के ट्रेलर में नहीं दिख रहा. फिल्म अक्सर 2 के ट्रेलर में सबसे दिलचस्प कुछ देखने के लिए है तो वो है पूर्व इंडियन क्रिकेटर एस श्रीसंत. हालांकि ट्रेलर में उनकी सिर्फ एक दो झलकियां ही दिखाई गईं है. ट्रेलर में श्रीसंत इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. श्रीसंत फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में कहानी का प्लॉट कुछ इस तरह से जिसमें जरीन खान शीना के किरदार में बॉयफ्रेंड(अभि‍नव शुक्ला) के साथ मिलकर एक गेम प्लान बनाते हैं. लेकिन उनका गेम प्लान, लव गेम, मर्डर और मिस्ट्री में इतना उलझ जाता है कि वे खुद ही किसी दूसरे के गेम प्लान के शिकार नजर आते हैं.

Advertisement

9 साल के लड़के का 19 की लड़की से शादी का किस्सा खत्म, बंद हुआ शो

सोनी टीवी पर कुछ समय पहले ही शुरू हुआ शो पहरेदार पिया की बंद हो गया है . 28 अगस्त को इसका टेलिकास्ट नहीं किया गया. चैनल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्ट‍ि कर दी है. पहले कहा जा रहा था कि KBC की शुरुआत के साथ इसका प्रसारण समय बदला जाएगा. हालांकि शो बंद होने की बात पर मेकर्स का कहना है कि वे नए सीजन के साथ जल्द ही वापसी करेंगे. बता दें कि 9 साल के लड़के की 18 साल की लड़की से शादी और फिर हनीमून की चर्चा का सीन दिखाए जाने की वजह से जुलाई में लॉन्च हुआ पहरेदार पिया की पहले ही एपिसोड से आलोचना का सामना कर रहा था. शो में तेजस्वी प्रकाश, अफान खान और सुयश राय लीड रोल में हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement