Advertisement

राजेश खन्ना की फिल्म 'मेरे जीवनसाथी' के निर्माता हरीश शाह का निधन, था गले का कैंसर

फ‍िल्म निर्माता हरीश शाह ने मंगलवार को अपने घर में अंतिम सांस ली. वे 76 वर्ष के थे. हरीश शाह ने मेरे जीवन साथी के अलावा बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं.

राजेश खन्ना,फ‍िल्म निर्माता हरीश शाह  राजेश खन्ना,फ‍िल्म निर्माता हरीश शाह
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

जाने-माने फ‍िल्म निर्माता हरीश शाह का मंगलवार को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. हरीश शाह ने राजेश खन्ना और तनुजा की 'मेरे जीवनसाथी' जैसी शानदार फिल्म बॉलीवुड को दी है.

विनोद शाह ने पीटीआई को बताया क‍ि उनके भाई हरीश शाह ने मंगलवार सुबह अपने घर में अंतिम सांस ली. उन्हें गले का कैंसर था, जिस कारण उनकी मौत हुई. मंगलवार दोपहर को पवन हंस श्मशान घाट में फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना वायरस पैन्डेमिक की वजह से क्रिया कर्म में पर‍िवार के नजदीकी लोग ही शामिल हुए.

Advertisement

इन फिल्मों का किया निर्देशन

हरीश शाह ने 1972 में अपने भाई विनोद शाह के साथ मिलकर 'मेरे जीवन साथी' जैसी शानदार फिल्म का निर्माण किया था. इसमें राजेश खन्ना और तनुजा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद हरीश ने 1975 में 'काला सोना' फ‍िल्म प्रोड्यूस किया. इसमें फिरोज खान और परवीन बॉबी नजर आए थे. 1985 में आई फिल्म 'राम तेरे कितने नाम' के निर्माता भी हरीश शाह थे. इसमें संजीव कुमार संग रेखा ने अभ‍िनय किया था.

16 साल लंबे रिश्ते के बाद टीवी कपल मानिनी-मिहिर की शादी में आई दरार

भंसाली ने सुशांत को ऑफर की थीं 4 फिल्में, इस वजह से काम नहीं कर पाए एक्टर

1980 में हरीश शाह ने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने सबसे पहले ऋष‍ि कपूर और नीतू कपूर की 'धन दौलत' फिल्म का निर्देशन किया. हरीश ने 1988 की फिल्म जलजला, 1995 की फिल्म अब इंसाफ होगा का भी निर्देशन किया है. उन्होंने आख‍िरी बार सनी देओल-तब्बू की फिल्म जाल द ट्रैप को डायरेक्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement