Advertisement

कांग्रेस पर बरसे अरुण जेटली, कहा- राहुल गांधी को तो नारे और भाषण का फर्क भी नहीं पता

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को संसद के अन‍िश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस पर जमकर बससे. उन्होंने लोकसभा की वेल में आने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपरिपक्व बताया.

Arun Jaitley Arun Jaitley
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को संसद के अन‍िश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस पर जमकर बससे. उन्होंने लोकसभा की वेल में आने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपरिपक्व बताया.

सोनिया पर भी साधा निशाना
जेटली ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'राहुल को तारे नारे और भाषण का फर्क भी नहीं पता. जैसे-जैसे वो बड़े होते जा रहे हैं और अपरिपक्व हो रहे हैं.' सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए वो बोले कि कांग्रेस की आला नेता लोकसभा की वेल में आ गई थीं, संसदीय प्रणाली के साथ ऐसा ख‍िलवाड़ न हो. सोनिया गांधी बुधवार को अपनी बहन पर लगाए आरोप के विरोध में पहली बार लोकसभा की वेल में विरोध जताने के लिए आ गई थीं.

Advertisement

गांधी परिवार पर हमला
संसद का मानसून सत्र पूरी तरह बर्बाद होने के लिए वित्त मंत्री ने कांग्रेस को दोषी बताया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने बिना किसी काण के संसद नहीं चलते दी. कांग्रेस का गांधी परिवार पर कब्जा है और गांधी परिवार नहीं चाहता कि सत्ता उनके हाथ से जाए.' जेटली ने कहा कि जब परिवार के हाथ से सत्ता जाती है तो वो चीजों को पर्सनली लेते हैं.

'कांग्रेसी और लेफ्ट सांसदों के क्षेत्र में जाएंगे'
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बीजेपी 44 कांग्रेसी और 9 लेफ्ट सांसदों के संसदीय क्षेत्रों में जाकर बताएगी कि किस तरह उन्होंने सदन की कार्यवाही में बार-बार बाधा डाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement